Top News

नहीं रहे भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक महंत चंद्रमा दास त्यागी

साधु हो या संत, राजा हो या रंक। कोरोना वायरस किसी को नहीं बख्श रहा है। ऐसा ही कुछ शनिवार को हुआ। भोपाल में गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान माने जाने वाले गुफा मंदिर के महंत श्री चंद्रमा दास त्यागी का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर निधन हो गया है। वे 42 वर्ष के थे और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने कई मौकों पर शासन की सहायता की थी। वे अन्य धर्म गुरुओं के साथ मिलकर शहर में कई बार निर्मित हुई अप्रिय स्थिति को सुधारने के लिए शासन का सहयोग करते थे। 

कुंभ मेले में हुए थे कोरोना संक्रमित : 
पिछले दिनों उत्तारखंड में आयोजित कुंभ मेले में भाग लेने के लिए हरिद्वार गए थे। इस दौरान वे वहीं कोरोना संक्रमित हो गए। हरिद्वार में किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए जगह न मिल पाने के कारण वे 15 दिन पहले भोपाल लौटे थे, जिसके बाद उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें 14 दिन पहले आईएसबीटी के पास स्थित पालीवाल हाॅस्पिटल में डॉ. जेपी पालीवाल की निगरानी में इलाज के लिए एडमिट कराया गया।

जहां वे पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हालांकि उनके फेफड़ों में 98 प्रतिशत से अधिक संक्रमण हो गया था, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता चला जा रहा था। डॉ. पालीवाल की मानें तो शुक्रवार रात से ही उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। जिसके बाद शनिवार को 2 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉक्टरों ने उनका स्वास्थ्य सुधारने के लिए तमाम प्रयास किए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp