Top News

सिंगापुर की तर्ज पर काेरोना से निपटेगी मध्य प्रदेश सरकार, प्रदेश में जल्दी ही जारी होगा अनलाॅक का दूसरा चरण

मध्य प्रदेश में लगातार कम होते कोरोना केस के कारण प्रदेश सरकार जल्दी ही अनलाॅक का दूसरा चरण (Second Stage of Unlock) जारी कर सकती है। साथ ही कोरोना से निपटने के लिए सिंगापुर (Singapore) की तर्ज पर प्लान भी तैयार कर सकती है। जानकारी के अनुसार सरकार इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मॉल, जिम और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस दौरान सिनेमाघर और प्ले जोन पूरी तरह बंद रहेंगी। वहीं स्वीमिंग पूल, स्कूल और कोचिंग क्लास को बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

रविवार को हुई क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने जानकारी दी कि अब शादी में वर और वधु पक्ष के 20-20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि इस दौरान जूलूस, राजनीतिक कार्यक्रम, खेल कूद कार्यक्रम और भीड़भाड़ वाली गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी। 

सिंगापुर की तर्ज पर कोरोना से निपटेगी शिवराज सरकार : 
कोरोना से निपटने के लिए सिंगापुर की तर्ज पर प्लान तैयार किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chohan) ने तीसरी लहर से निपटने के लिए अधिकारियों को इंग्लैंड, यूएसए और यूरोप के कुछ देशों के साथ ही सिंगापुर के वर्किंग प्लान का निरीक्षण करने को कहा था। इंग्लैंड में भी अनलॉक के कुछ दिनों बाद केसों में फिर से बढ़ोत्तरी होती देखी गई है। लेकिन सिंगापुर में नियमित टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के कारण संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।


इसके अलावा वहां के लोगोंं द्वारा कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का भी सख्ती से पालन किया गया है। जिसके कारण संक्रमण काफी हद तक काबू में है। यही कारण है कि सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों से रोजाना 80 हजार से ज्यादा टेस्ट करने का निर्देश दिया है। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। 

यह भी पढ़ें : सायरन बजाती हुई आई मंत्री की गाड़ी, लोगों ने पास जाकर देखा तो शराब पी रहा था ड्राइवर

हाट बाजार में रहेगी रोक, त्योहारों के लिए अलग गाइडलाइन : 
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कड़े प्रतिबंध अब भी लागू रहेंगे। रविवार को हुई क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) और संडे लॉकडाउन (Sunday Lockdown) को जारी रखा जाएगा। शहर में विभिन्न जगह लगने वाले हाट बाजारों पर अभी भी रोक जारी रहेगी।


क्राइसिस कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि अनलॉक के 18 दिनों के भीतर ही व्यापारियों को स्वयं का और स्टाफ का वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य होगा। होटलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जाएगा। वही त्योहारों के लिए क्राइसिस कमेटी अलग से गाइडलाइन जारी करेगी। 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के पत्रकार से बोले दिग्गी राजा, सत्ता में वापिस आए तो हटा देंगे धारा-370, भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp