Top News

मध्‍यप्रदेश में कोरोना का सकंट: संक्रमित लोगो की संख्‍या हुई 60 के पार 5 लोगो ने गवाई जान

मध्‍यप्रदेश मे कोरोना का सकंट , संक्रमित लोगो की संख्‍या हुई 60 के पार 5 लोगो ने गवाई जान

वैसे तो कोरोना के प्रभाव से दुनिया का कोई भी देश नही बचा, भारत भी उनमें शामिल है, देश और दुनिया की सरकारे इस बीमारी से निपटने के लिए कोशिश कर रहीं है।

भारत में अगर मध्‍यप्रदेश की बात करें तो अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 64 पर पहुंच गई है। सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित लोग इंदौर में पाए गए। वहीं मध्‍यप्रदेश के और जिलों की बात करें तो भोपाल में 3, जबलपुर में 8, उज्‍जैन में 5, और शिवपुरी में 2 और ग्‍वालियर में भी 2 संक्रमित मिल चुके हैं। और इनमें से 5 कोरोना संक्रमित पीडि़तों ने अपनी जान गवाई जिनमें से 3इंदौर और 2-उज्‍जैन के निवासी थे।

मध्‍यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्‍या बड़ती नजर आ रही है। सोमवार को इंदौर में कोरोना मरीजो की संख्‍या काफी ज्‍यादा पाई गई। अब तक प्रदेश में कोरेाना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्‍या 5 तक पहॅुच गई है। वहीं अगर कुल संक्रमित लोगों की बात करें तो यह आंकड़ा 64 तक पहुंच गया।

वहीं अगर इंदौर की बात करें तो घनी आबादी वाले शहर में लिए एक अच्‍छा संदेश नहीं है यहां अब तक सबसे ज्‍यादा संक्रमित मरीज पाए गए। और यहां पाए गए मरीजो में से अधिकांश की कोई ट्रैवल हिस्‍ट्री नहीं है। यह एक गंभीर स्थिति है इसके अुनसार माना जा रहा है कि इंदौर दूसरी स्‍टेज को जल्‍दी पार कर तीसरी की ओर तीव्र गति से बढ़ रहा है।

इंदौर के कई इलाके सील

इंदौर की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां कई क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव के कारण इंदौर के कई क्षेत्रों का सील करना सरकार के लिए अनिवार्य हो गया है। वहीं जब इस बारे मे थाना इंचार्ज अनिल गौतम से बात हुई तो उन्‍होंने बताया कि सैफी नगर में 13 और स्‍नेह नगर की 9 गलियों के करीब एक किलोमीअर के दायरे को बैरिकेड्स से सील कर दिया गया है। इलाकें के कुछ लोग इन गतिविधियों में बाधा डाल रहें है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के मामले में मध्‍यप्रदेश दसवें नंबर पर हैं, लेकिन शहरेां की बात करें तो 24 मार्च तक कोरोना मुक्‍त रहा इंदौर पिछले पांच दिनों में देश के सबसे संक्रमित शहरों की सूची में आठवे नंबर पर पहुंच गया है।

भारत अभी कोरोना संक्रमण के दूसरे स्‍टेज में है। तीसरे स्‍टेज में पहुंचने से रोकने के लिए देश मे 21 दिनों का लॉकडाउन घाषित किया गया है। मध्‍यप्रदेश के अकेले इंदौर में सबसे तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। इंदौर में संक्रमण बढ़ने का मुख्‍य कारण लॉकडाउन का पालन नहीं करना बताया जा रहा है।

यह भी जरूर पड़े- रामायण और महाभारत के बाद अब लौट रहा है हमारा सुपर हीरो "शक्तिमान"

यह भी जरूर पड़े- कोरोना: लॉकडाउन के बाद जहां-तहां फंसे मुसाफिर, मदद में उतरीं राज्य सरकारें

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी ने मांगी माफी पड़ि‍ए पूरी खबर

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद के लिए आगे आए खिलाड़ी कुमार

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन के दौरान क्या करें और क्या न करें

यह भी जरूर पड़े- कोरोना के चलते कपिल शर्मा ने दिखाई दरियादिली

 यह भी जरूर पड़े- पवन कल्याण राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद करने आगे आए बाहुबली प्रभास

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp