Top News

मेड इन इंडिया एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ का परीक्षण सफल, यहां देखें वीडियो-

आत्‍मनिर्भर भारत के लिए एक अच्‍छी खबर सामने आयी है जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों में बढ़ावा मिला है। शुक्रवार को राजस्थान क्षेत्र में उन्नत हल्के हेलीकाप्टर (ALH) ध्रुव से चार हेलिना एंटी टैंक मिसाइलों को सफलतापूर्वक लॉन्च करके परीक्षण किया गया है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अनुसार, इस परीक्षण में चार मिशन बनाए गए थे जिनकी दूरी 7 किलोमीटर तक सीमित थी। इन चारों मिशन को हेलिना टैंक रोधी मिसाइलों से टारगेट कर सरल परीक्षण किया गया है।  

मिसाइल के विकासकर्ता DRDO ने हेलीकॉप्टर से मिसाइलों के परीक्षण का एक वीडियो साझा किया है।

यहां देखें वीडियो-

DRDO ने ट्वीट किया, ” हेलिना (आर्मी वर्जन) और ध्रुवस्त्र (एयरफोर्स वर्जन) के लिए संयुक्त यूजर ट्रायल मिसाइल सिस्टम डिजाइन किए गए और विकसित किए गए, जिन्हें डेजर्ट रेंज में एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) प्लेटफॉर्म से किया गया।

इस मिसाइल की अधिकतम रेंज क्षमता 7+ किमी है। आठ हेलिना मिसाइलों को ALH-WSI (रुद्र) हैलीकॉप्‍टर पर एकीकृत किया जा सकता है, जिसमें दोनो तरफ चार मिलाइलें रखी जाती हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-“नहीं होने देंगे अक्षय कुमार और बिग बी की फिल्‍मों की शूटिंग” कांग्रेस नेता ने दी धमकी जानिए क्‍या है पूरा मामला-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp