IPL 2023

LSG vs SRH predicted 11: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला आज, जानिए कौन किस पर भारी

Lucknow Supergiants

LSG vs SRH predicted 11: आईपीएल में आज दो ऐसी टीमें आमने-सामने हैं। जिसमें से एक अपनी पहली जीत की तलाश में है तो वहीं, दूसरी टीम जीत की निरंतरता बनाए रखना चाहेगी। केएल राहुल वाली लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) दो में से एक मैच जीती और एक हारी है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) नए कप्तान एडन मार्ककम की वापसी के बाद टूर्नामेंट में जीत का आगाज करना चाहेगी।

मार्करम की अनुपस्थिति में पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। अब अपने कप्तान सहित मार्को यानसेन और हेनरिक क्लासेन के जुड़ने से सनराइजर्स को मजबूती मिली है। चलिए देखते हैं दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

अब तक सिर्फ एक मुकाबला

दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो पिछले सीजन (Lucknow Supergiants) और Sunrise Hyderabad अलग-अलग ग्रुप में होने के कारण सिर्फ एक बार आमने-सामने आई थीं। चार अप्रैल, 2022 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में (Lucknow Supergiants) ने Sunrise Hyderabad को 12 रन से हराया था। हालांकि, तब हैदराबाद की टीम अलग थी और उसके कप्तान केन विलियम्सन थे। इस सीजन यह टीम काफी बदल चुकी है।

लखनऊ की समस्या

टीम के साथ भी साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक जुड़ चुके हैं, लेकिन उनके लौटने से टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी। अभी तक दो मैचों में ओपन करने वाले काइल मेयर्स ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश करके अर्धशतक जड़े हैं। वह अब नंबर-3 पर उतर सकते हैं। Lucknow Supergiants के कप्तान केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है, हालांकि ओपनिंग में पुराने पार्टनर डीकॉक के आने से उन्हें मदद मिल सकती है। वहीं गेंदबाजों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने अभी तक लखनऊ की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है।

मध्यक्रम बना चिंता का विषय

Lucknow Supergiants का मध्यक्रम कमजोर है और अब तक दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं। वहीं, आयुष बदोनी भी अहम मौकों पर विकेट गंवाकर चलते बने हैं। इन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं, गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, जबकि मार्क वुड भी अपनी तेजी से कहर बरपा रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में यश ठाकुर की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जाता है या नहीं। आवेश खान का खेलना तय माना जा रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कृष्णप्पा गौतम और आयुष बदोनी के बीच स्वैप हो सकता है।

Lucknow Supergiants

credit: google

हैदराबाद की टेंशन

केएल राहुल की (Lucknow Supergiants) टीम अपनी मजबूत बोलिंग यूनिट के लिए ही पहचानी जाती रही है, लेकिन पिछले मैच में टी नटराजन को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी ने दो विकेट लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 41 रन दिए। भुवनेश्वर भी प्रभावित नहीं कर पाए जबकि उमरान मलिक महंगे साबित हुए। स्पिन विभाग में वॉशिंगटन सुंदर और आदिल राशिद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस मैच में उन्होंने सुधार नहीं किया तो फिर मेयर्स को रोक पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

संभावित प्लेइंग-11

Lucknow Supergiants: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान।

Sunrise Hyderabad: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन/आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp