IPL 2023

IPL 2023: मजबूत इरादों वाली लखनऊ से कैसे पार पाएंगे धोनी, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11

csk vs lsg.jpeg

CSK vs LSG Dream11 Team Prediction, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। आज यानि सोमवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच भिड़ंत होगी। चेन्नई को सीजन के उद्धाटन मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं लखनऊ की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन के बड़े अंतर से विजयी हुई थी। खास बात यह है कि यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में होना है। यानी येलो आर्मी के समर्थकों का बड़ा हुजूम देखने को मिलेगा।

IPL 2023: CSK को होम ग्राउंड का फायदा

IPL 2023: सीएसके का चेपॉक में करीब 80 प्रतिशत विनिंग पर्सेंटेज है। वहीं एलएसजी के खिलाफ पिछले सीजन सिर्फ एक बार ही टीम का आमना-सामना हुआ था। उस मैच में 211 रनों का विशाल लक्ष्य चेज करते हुए लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। पर यह चेपॉक का मैदान है। स्पिनर्स के दबदबे वाले इस मैदान में चेन्नई को पटखनी देना और सही प्लेइंग-11 का चुनाव करना लखनऊ के लिए आसान नहीं होगा। वहीं सीएसके की टीम अपने घर पर मजबूत पहलुओं और परिस्थितियों का फायदा उठाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ipl 2023

credit: google

दोनों टीमों की रणनीतियां?

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स अपने दूसरे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बगैर किसी बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी। पहले मैच में धोनी ने अंबाती रायुडी की जगह तुषार देशपांडे को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया था। इस बार अगर चेन्नई पहले बल्लेबाजी करती हो तो तुषार देशपांडे की जगह सिमरनजीत सिंह इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं। अगर पहले चेन्नई गेंदबाजी करती है तो इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक टीम में होगा और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अंबाती रायुडू की एंट्री होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, MI के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले बैटर

रवि बिश्नोई हो सकते हैं गेम चेंजर

IPL 2023: वहीं, केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स अपने मध्यक्रम से और ज्यादा अच्छा करने की उम्मीद कर सकती है। पिछले मुकाबले में दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और कप्तान राहुल ने निराश किया था। इसके अलावा गेंदबाजी में पहले मैच के हीरो मार्क वुड पर नजरें होंगी तो चेपॉक में रवि बिश्नोई भी कमाल कर सकते हैं। नंबर 11 पर खेलने वाले राजवर्धन हंगरगेकर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पर चलना जरूरी है।

संभावित Playing- 11

CSK- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर।

LSG- केएल राहुल कप्तान, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी/कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

चेन्नई और लखनऊ का पूरा स्क्वॉड

CSK: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महीश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल।

LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान (चोटिल), आवेश खान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Live Updates

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp