IPL 2023

LSG vs SRH: लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, क्रुणाल पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

Sunrise Hyderabad

LSG vs Sunrise Hyderabad: आईपीएल के 16वें सीजन के 10वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया। यह Lucknow Supergiants की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत हासिल है। इससे पहले इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। Sunrise Hyderabad की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। लखनऊ की जीत में क्रुणाल पांड्या का अहम योगदान रहा।

क्रुणाल पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच बने। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 121 रन बनाए। इसके जवाब में Lucknow Supergiants ने 16 ओवरों में ही मैच जीत लिया। क्रुणाल ने 3 विकेट लेने के साथ-साथ 34 रन भी बनाए। Sunrise Hyderabad की यह लगातार दूसरी हार रही। वहीं लखनऊ की तीन मुकाबलों में दूसरी जीत रही।

Sunrise Hyderabad ने जीता टॉस

हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका निर्णय गलत साबित हुआ। हैदराबाद की टीLSGम 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

केएल राहुल की पारी

Lucknow Supergiants के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 35 और क्रुणाल पांड्या ने 34 रन बनाए। मैच का समापन निकोलस पूरन ने छक्के के साथ किया। उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर नटराजन को छक्का मारा। वह छह गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए। हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।

SRH

credit: google

मैच का हाल

Lucknow Supergiants को Sunrise Hyderabad ने आसान लक्ष्य दिया था। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन बनाए। जिसमें राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंद पर सर्वाधिक 35 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद पर 31 रन, अब्दुल समद 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद पर 16 रन बनाए।

वहीं, पहली बार Sunrise Hyderabad की कप्तानी करने वाले एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके। मयंक अग्रवाल आठ, हैरी ब्रुक तीन और आदिल रशीद चार रन बनाकर आउट हुए। उमरान मलिक खाता खोले बिना रनआउट हो गए। लखनऊ के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने आठ में छह विकेट अपने नाम किए। इनमें क्रुणाल पांड्या को तीन और अमित मिश्रा को दो सफलता मिली। रवि बिश्नोई ने एक विकेट अपने नाम किया। तेज गेंदबाज यश ठाकुर को एक सफलता मिली।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp