Top News

Karnataka MLA के बेटे के घर लोकायुक्त ने मारा छापा, रंगे हाथों पकङे गए रिश्वत लेते, हुई गिरफ्तारी

Karnataka

Karnataka: गुरुवार को Karnataka के बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत को लोकायुक्त द्वारा घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त ने प्रशांत को साबुन और डिटर्जेंट बनाने मे प्रयोग किए जाने वाले कच्चा माल खरीदने के लिए ठेकेदार से 80 लाख रुपये की मांग करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया। लोकायुक्त द्वारा प्रशांत कुमार को रंगे हाथों 40 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया।

ठेकेदार ने की शिकायत, योजना बना कर रंगे हाथों पकड़ा

जब प्रशांत कुमार ने 80 लाख रुपये की डिमांड रखी तो ठेकेदार ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद लोकायुक्त ने प्रशांत को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। लोकायुक्त ने अचानक सोप और डिटर्जेंट के दफ्तर (KSDL) और प्रशांत के घर छापा मारा, जहाँ से करीब 80 करोड़ रुपये बरामद हुए। प्रशांत कुमार को KSDL के दफ्तर से गिरफ्तार किया गया हैं।

Karnataka MLA

credit: google

बता दे, प्रशांत कुमार Karnataka के विधायक मदल विरुपाक्षप्पा के बेटे हैं। जो कि कर्नाटक (Karnataka) एडमिनिस्ट्रेटिव के 2008 के बैच के अधिकारी हैं।

Also read: MP Politics: मध्यप्रदेश में अब किस प्राचीन स्थान का नाम बदलेगी सरकार, कृषि मंत्री ने की बड़ी घोषणा !!

Karnataka MLA ने दिया इस्तीफा, कहा मेरा इसमे कोई हाथ नहीं

Karnataka बीजेपी एमएलए मदल विरुपक्षप्पा ने इस मामले मे सफाई देते हुए कहा हैं कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं हैं। मेरा इसमे कोई हाथ नहीं हैं। मुझे स्वयं इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली हैं।

Karnataka MLA

credit: google

बेटे प्रशांत से भी मेरी कोई बात चीत नहीं हो पाई हैं, क्योंकि वह लोकायुक्त की हिरासत में हैं। मैं इस टेन्डर में शामिल नहीं हूँ। साथ ही MLA ने KSDL के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा भी दे दिया हैं।

Karnataka MLA और उनके बेटे दोनों पर घूस लेने के आरोप

लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि KSDL के चेयरमैन और Karnataka विधायक ने घूस की रकम ली। भ्रष्टाचार और घूस लेने के मामले मे दोनो पिता पुत्र विधायक मदल विरुपक्षप्पा और प्रशांत कुमार को हिरासत में ले लिया गया हैं।

इससे पहले कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बरवराज बोम्मई ने कहा था कि लोकायुक्त का निर्माण भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए बनाया गया हैं। लोकायुक्त द्वारा इस गिरफ्तारी ने इस बात को साबित कर दिया हैं।

Also read: Motion to Thanks Debate: PM Modi Made These Sarcastic Remarks on Rahul Gandhi!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp