Health

Adeno virus: देशभर में एडेनो वायरस का कहर, कोरोना के जैसा है खतरनाक। ये symtoms हों तो रहें सतर्क!

Adenovirus

Adeno virus Outbreak: देश में इन दिनों बीमारियों ने एक बार फिर से कहर ढाना स्टार्ट कर दिया है। बता दें कि जिस तरह से कोरोना वायरस ने आतंक मचाया था, ठीक उसी प्रकार एक वायरस का खतरा देश में देखने को मिल रहा है।

लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह वायरस है क्या? और यह कैसे फैलता है। इन सभी सवालों के जबाव हम आपको यहां देने वाले हैं। इसके क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है? बता दें कि इसका विश्लेषण बहुत जरूरी है।

यह वायरल बीमारी है, जो किसी भी इंफेक्टेट शख्स के संपर्क में आने से फैल सकता है। ये वायरस Corona Virus के जैसे ही हवा में बना रहता है और खांसने या छींकने से भी फैलता है।

यदि किसी जगह पर यह एडिनो वायरस (Adeno virus) रहता है और कोई व्यक्ति उस छू ले तो वह इंसान इंफेक्टेड हो सकता है।

एडिनो वायरस के लक्षण (Adeno virus)

एडिनो वायरस (Adeno virus) के लक्षण भी कोरोना की तरह ही होते हैं। इसलिए बच्चों के माता-पिता भी इस असमंजस में हैं कि कहीं ये कोरोना का ही कोई दूसरा रूप तो नहीं है। कोरोना वायरस की तरह इसमें  भी वही सिम्टम्स देखने को मिल रहे हैं।

एडिनो वायरस (Adeno virus) से संक्रमित होने पर कोल्ड या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा बुखार, गले का सूखना, एक्यूट ब्रोंकाइटिस जैसी परेशानी भी एडिनो से होती है।

Adenovirus

Credit- Google

जो भी इंसान इस वायरस (Adeno virus) की चपेट में आता है उसमें निमोनिया, आंखों का लाल होना, डायरिला, उल्टी और पेट दर्द जैसी शिकायत भी होने लगती है। इस वायरस के कारण ब्लेडर इंफेक्शन का भी डर होता है।

नए वायरस से और बड़ा खतरा

कोरोना का कहर लोगों में अभी भी जहन में बैठा हुआ है। खतरा अभी शांत नहीं हुआ है। कोरोना को हम सब भूल गए हैं। लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है।

साइंटिस्ट और डॉक्टर भी कह रहे हैं कि कोविड हवा में हैं। कोरोना का कोई म्यूटेशन घातक हुआ तो वह मौत का कारण बन सकता है। (Adeno virus)

इन बचाव का रखें ध्यान

इस वायरस से बचने के लिए कम से 20 कम सेकेंड तक साबुन से हाथ धोएं। हाथों को बार-बार आंख, नाक, मुंह को छूने से बचना चाहिए। यदि कोई बीमार है तो उसके संपर्क में ना आएं।

Adenovirus

Credit- Google

बीमार होने पर घर पर ही रहें, बाहर नहीं निकलें। खांसते या छींकते वक्त टीशू और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। अपने बर्तन दूसरों के साथ शेयर करने से बचें।

ये भी पढ़ें- Attack On Biharis: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमला, ट्रेन के टॉयलेट में बैठकर घर लौटे व्यक्ति ने सुनाई आपबीती…

सावधानी ही दवाई

कोरोना वायरस की सबसे असरदार दवाई सावधानी ही थी। सावधानी से ही इस खतरनाक वायरस को मात दी गई। बाद में कोरोना वैक्सीन आई जिसका शानदार असर देखने को मिला।

 

Adenovirus

Credit- Google

डॉक्टर्स अब एडिनो वायरस (Adeno virus) के लिए भी ठीक वही बात कह रहे हैं। एडिनो वायरस की कोई खास दवा या इलाज मौजूद नहीं है। ज्यादातर, एडिनो वायरस संक्रमित में हल्के लक्षण दिखते हैं और दर्द या बुखार की दवा से ये ठीक हो जाते हैं। इसलिए डरें नहीं, अगर लक्षण हैं तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें।

ये भी पढ़ें- YouTube CEO Neal Mohan Pens First Letter To Help Creators Earn More Money

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp