Top News

अब बिना मोबाइल नंबर भी कर सकेंगे WhatsApp अकाउंट लॉगिन, IOS यूजर के लिए जारी हुआ नया फीचर

WhatsApp यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

WhatsApp Email Address Verification Feature वॉट्सऐप ऐप स्टोर पर iOS के लिए 23.24.70 अपडेट जारी कर रहा है जो एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन प्रोसेस लाता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फीचर बहुत जल्द एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध है। इसे लिखने तक हमें iOS और Android दोनों पर ईमेल वेरिफिकेशन फीचर नहीं मिला है। यह फीचर धीरे-धीरे यूजर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

ब्लॉग साइट ने दी बदलाव की जानकारी(WhatsApp)

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों को मॉनीटर करने और उनकी जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने यूजर्स को बताया है कि वे जल्द ही ईमेल वेरिफिकेशन फीचर इ्स्तेमाल कर पाएंगे। इस नए फीचर का काम मौजूदा फोन नंबर वेरिफिकेशन का विकल्प तलाशना होगा लेकिन यह SMS वेरिफिकेशन को पूरी तरह रिप्लेस नहीं करेगा। यानी यूजर्स के पैसा मौका हुआ तो वे 6 डिजिट का OTP भी एंटर कर सकेंगे।

केवल बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है फीचर

WhatsApp के नए फीचर का ऐक्सेस अभी केवल बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है और यह Android के अलावा iOS मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। पब्लिकेशन की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि इस फीचर को सेटअप करना आसान है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना ईमेल ID एंटर करना होगा और फिर इसपर भेजे गए OTP को एंटर करते हुए इसे अकाउंट से लिंक करना होगा।

एक बार ईमेल को अकाउंट से लिंक करने के बाद इसका इस्तेमाल नए अकाउंट पर लॉगिन के लिए किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि यह ईमेल ID अन्य यूजर्स को नहीं दिखाया जाएगा और केवल लॉगिन के वक्त ही ईमेल वेरिफिकेशन की मदद ली जाएगी। साथ ही यूजर्स को जल्द ही फोन नंबर के बजाय यूजरनेम के साथ चैटिंग का विकल्प मिलने वाला है और यह फीचर भी टेस्टिंग मोड में है।

Also Read: OnePlus का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 4th दिसंबर को होगा लॉन्च, जाने इसकी शानदार स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और बहुत कुछ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp