Top News

मध्य प्रदेश के इस जिले में अब 17 मई तक लाॅकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के साथ-साथ मप्र में लाॅकडाउन बढ़ाए जाने का दौर भी जारी है। प्रदेश के उन जिलों में लाॅकडाउन को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है, जहां कोरोना केस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी तारतम्य में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मप्र के छिंदवाड़ा में 17 मई सुबह 6 बजे तक लाॅकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने 3 मई की सुबह 6 बजे तक लगे लॉकडाउन को 17 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।


सरकारी विभागों को लोगों को जागरूक करने के आदेश : 
इसी के साथ ही कलेक्टर छिंदवाड़ा ने बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन पुलिस और अन्य विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इस दौरान लोगों से मास्क लगाने, हाथों को लगातार साफ बनाए रखने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी कहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से डोंडी पिटवाकर रोको-टोको अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

जिले में अब तक 5,456 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जबकि जांच का आंकड़ा 1,31, 290 को पार कर गया है। जिले में 100 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं। 64 लोग स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है और 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp