Top News

Love Marriage: मजहब की दीवार तोड़ सबा बनी सोनी, इस्लाम छोड़ चुनी सनातन की राह

Love Marriage

Bareilly: धर्म और मजहब की दीवार को तोड़ एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के बरेली में एक प्रेमी जोड़े ने मोहब्बत के रास्ते को अपनाकर प्रेम विवाह (Love Marriage) कर लिया।

जिले की तहसील आंवला की रहने वाली सबा बी ने इस्लाम मजहब छोड़कर सनातन धर्म अपनाकर लव मैरिज (Love Marriage) की है।

साथ ही अपना नाम और पहचान भी बदल ली है। सबा कस्बे के अंकुल देवल के साथ शादी करके अब सोनी देवल बन गई हैं।

प्रेमी युगल ने बरेली के अगस्त्यमुनि आश्रम में जाकर पूरे विधि-विधान से विवाह (Love Marriage) किया, जहां सबा ने इस्लाम को छोड़ सनातन की राह अपना ली है।

Also Read: हर वर्ग के लिए कल्याणकारी है बजट : CM Shivraj

इस मामले में पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी के विरुध्द अपहरण का केस दर्ज कराया है। दूसरी ओर, प्रेमी युगल ने अपने परिवार से जान का खतरा बताते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

6 साल पहले मिले थे

अंकुर देवल ने बताया कि वह कस्बे में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात उसी मार्केट में सबा से हो गई थी।

Love Marriage

Credit: Google

धीरे-धीरे दोनों की बातचीत होती रही और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद उन्होंने प्रेम विवाह (Love Marriage) कर लिया।

(Love Marriage)BJP की साध्वी का मिला आशीर्वाद

यह प्रेम विवाह (Love Marriage) बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में गुरूवार शाम को पूरे विधि विधान से किया गया। भाजपा सरकार की मंत्री साध्वी प्राची ने इन दोनों कपल को शादी की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया।

Also Read:Shaheen Afridi Married Shahid Afridi’s Daughter Ansha Afridi!!! Shaheen Afridi Wedding Pictures Went Viral…

विवाह समारोह में अचानक पहुंचीं साध्वी प्राची की भनक स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को भी नहीं लगी। कुछ समय गुजारने के बाद साध्वी वापस लौट गईं।

Love Marriage से जान का खतरा

अंकुर देवल ने कहा कि प्रेम विवाह (Love Marriage) उनकी पत्नी के परिवार को स्वीकार नहीं था। शुरुआत से ही लड़की के परिवार के लोग उनके रिश्ते को पसंद नहीं करते थे।

Love Marriage

Credit: Google

उनकी दोस्ती के बारे में सबा के परिवार वालों को पता चला गया था। इसी बात पर उनके पिता ने सबा को बेरहमी से पिटाई भी की थी।

इस जोड़े का कहना है कि शादी हो जाने के बाद दोनों को परिवार से जान का खतरा है।

पंडित ने अभी तक 67 शादियां करवाईं

बता दें क पंडित केके शंखधार अभी तक हिंदू-मुस्लिम वाली कई शादियां करा चुके हैं। इस कारण से उन्हें कई बार धमकियां भी मिली हैं।

इस बार शंखधार ने 67वीं शादी करवाई है। पंडित का कहना है कि वह बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं।

Love Marriage

Credit: Google

सुरक्षा वजहों के चलते लोग अब सनातन धर्म अपना रहे हैं। पूरी जांच-पड़ताल करके कागजात जमा कर यह शादी करा देते हैं।

बावजूद इसके जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कई बार यह सुरक्षा की गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp