Lava: यदि आप कम कीमत में कोई नया 5G मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि लावा मोबाइल्स की तरफ से एक नया मोबाइल लांच कर दिया गया है और इस मोबाइल में तगड़े कैमरे के साथ काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं और इस मोबाइल का नाम Lava Blaze Pro 5G है लेकिन खास बात ये है यह एक 5G मोबाइल है और इसकी कीमत काफी ज्यादा कम है।
लावा ब्लेज प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन (Lava Blaze Pro 5G Specifications)

Credit: Google
- डिस्प्ले:- लावा ब्लेज प्रो 5G में 6.78 इंच की की डिस्पले लगाई गई है।
- रिफ्रेश रेट:- यह मोबाइल 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
- प्रोसेसर:- यह मोबाइल मीडियाटेक डाइमेनसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ आता है।
- बैटरी:- लावा ब्लेज प्रो 5G में 5000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है।
- रैम:- इस मोबाइल में 8GB रैम दी जाती है।
- इंटरनल स्टोरेज:- यह मोबाइल 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
तगड़े कैमरे के साथ मिलेगें शानदार फीचर
Lava Blaze Pro 5G के बैक में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है इसी के साथ इस मोबाइल के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जाता है वही यह मोबाइल 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसी के साथ यह मोबाइल एंड्रॉयड 13 पर काम करता है और इस मोबाइल में वर्चुअल रैम का फीचर दिया गया है जिससे आप इसकी रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं।
लावा ब्लेज प्रो 5G की कीमत (Lava Blaze Pro 5G Price)

Credit: Google
जो लोग महंगे मोबाइल खरीदना नहीं चाहते हैं लेकिन कोई 5G मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो वह लव विलेज प्रो 5G मोबाइल को खरीद सकते हैं क्योंकि इस मोबाइल की कीमत 12,499 रुपए है इसीलिए यदि आप यह मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आप लावा के ऑनलाइन स्टोर के साथ अमेजॉन पर भी इस मोबाइल को 3 अक्टूबर से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:- TVS Raider को माटी में मिलाने आ गई Honda SP125, कम दाम में 65Kmpl माइलेज के साथ देखे शानदार फीचर्स