Automobile

Bajaj ने लॉन्च की नई स्पोर्ट बाइक, माइलेज जानकर बेच देंगे अपनी पुरानी बाइक 

Bajaj

Bajaj: भारत में कई सारे लोग स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं और इसीलिए भारत में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड भी हमेशा बनी रहती है लेकिन अब इसी डिमांड को देखते हुए बजाज ने भी अपनी नई स्पोर्ट बाइक को लांच कर दिया है और इस स्पोर्ट्स बाइक में इतना बेहतरीन माइलेज दिया है जिसे जानकर आप अपनी पुरानी बाइक बेचकर इसे ही खरीद लेंगे इसी के साथ इस बाइक में काफी शानदार स्पेसिफिकेशंस भी दिए गए हैं वहीं आपको बता दें की जिस बाइक के बारे हम आज आपको जानकारी दे रहे हैं उसका नाम Bajaj Pulsar N150 है।

बजाज पल्सर N150 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Bajaj

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस बाइक में 149.68 सीसी का इंजन लगा है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस बाइक में 1 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- बजाज पल्सर N150 बाइक 14.5 पीएस की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक अधिकतम 13.5 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- बजाज पल्सर N150 एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है।

बजाज पल्सर N150 के फ़ीचर्स (Bajaj Pulsar N150 Features)

  • इस बाइक में काफी बड़े फ्यूल टैंक के साथ एलइडी प्रोजेक्टर हैंड लैंप लगाया गया है।
  • बजाज पल्सर N150 में 120 क्रॉस सेक्शन वाले चौड़े रियर टायर लगाए गए हैं।
  • यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।
  • इस बाइक के आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।
  • बजाज पल्सर N150 में यूएसबी पोर्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।

यह भी पढ़े:- Good Health Tips: इस पौधे का उपयोग करने से दूर हो सकती है कई बीमारियां, जाने इस पौधे का राज

Bajaj Pulsar N150 में कम कीमत में मिलेगा शानदार माइलेज

Bajaj

Credit: Google

इस बाइक की सबसे खास बात इसका माइलेज है क्योंकि कंपनी की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि Bajaj Pulsar N150 में 45 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा और वही आपको बता दें की भारत में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,17,677 रुपए है वही यह बाइक तीन कलर उपलब्ध है जिसमें मैटेलिक पर्ल व्हाइट, रेसिंग रेड और एबोनी ब्लैक कलर शामिल है।

यह भी पढ़े:- इस Smartwatch में मिलती है कम कीमत में 7 दिन की Battery Life, कई तगड़े फीचर्स से है लैस

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp