Top News

जानिए अपनी हाइट के हिसाब से कितना होना चाहिए शरीर का वजन, विशेषज्ञों की राय-

बढ़ता मोटापा अपने साथ कई सारे सवाल लेकर आता है क्‍योंकि मोटापा शरीर की सिर्फ एक स्थिति नहीं बल्कि कई बीमारियों का वजह बनकर सामने आया है। वर्तमान समय में लोग मोटापे को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हैं।

मोटापा शरीर के लिए नुकसान दायक है या नहीं इसके बारे में हम सभी को चिंता रहती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि एक स्वस्थ व्यक्ति का वजन, उसकी उम्र और लंबाई किस हिसाब से होनी चाहिए।

tenor

अगर आप भी उन लोगों मे हैं जो अपने वजन के बारे में चिचिंत है और ये पता लगाना चाहते हैं कि क्‍या आप स्‍वस्‍थ हैं या नहीं तो हम आपको आपके वजन और ऊंचाई का अनुपात यहां बताने जा रहे हैं। जानिए आपकी हाइट के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए।

  • विशेषज्ञों के अनुसार 4 से 4.5 फीट के बीच की हाइट वाले लोगो का वजन 41 से 52 किलो होना चाहिए। अगर आपका वजन ज्यादा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
  • अगर आपकी हाइट 5 फीट है तो आपका सामान्य वजन 44 से 55.7 किलो के बीच होना चाहिए।
  • अगर आपकी हाइट 5 फीट 2 इंच है तो आपका वजन 49 से 63 किलो के बीच होना चाहिए।
  • अगर आपकी हाइट 5 फीट 4 इंच है तो आपका वजन 49 से 63 किलो के बीच होना चाहिए।
  • 5 फीट 6 इंच लंबे व्यक्ति का वजन 53 से 67 किलोग्राम तक अच्‍छा माना जाता है।
  • 5 फीट 8 इंच लंबे लोगों का सामान्य वजन 56 से 71 किलो तक सही माना जाता है।
  • जिनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है, उनका वजन 59 से 75 किलो तक होना चाहिए।
  • 6 फीट हाइट वाले लोगों का वजन 63 से 80 किलो के बीच स्‍वस्‍थ माना जाता है।
  • ऊपर दिए पैरामीटर से अपनी हाइट और वजन चेक करें, इसके हिसाब से अपना वजन संतुलित करने की कोशिश करें।

यह भी जरूर पढें- बर्थडे स्‍पेशल: कभी 95 किलो की थीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा, खुद को ऐसे किया फिट-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp