Top News

लॉकडाउन पर बड़ा फैसला, लॉकडाउन 2.0 की घोषणा: जानिए मोदी लाइव की पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री का राष्‍ट्र को संबोधन

14 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को संबोधित करने की जानकारी 13 अप्रैल को ट्वीट कर दी थी। इस बात की संभावना लगाई जा रही थी के कोरोना वायरस के कारण चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। यहां हम बात करने वाले हैं 14 अप्रैल को मोदी लाइव की पूरी जानकारी के बारे में तो चलिए नजर डालते हैं उन सभी तथ्‍यों पर जिनके बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में जिक्र किया-

14 अप्रैल मोदी लाइव की कुछ खास बातें-

  1. लोगों का त्‍याग और परिश्रम सफल हो रहा है। आपकी कोशिश ने भारत को बचाया – पीएम मोदी
  2. अन्‍य देशों के मुकाबले भारत ने सबसे ज्‍यादा प्रयास किए हैं, भारत वाकी देशों के मुकाबले संभली हुई स्थिति में हैं।
  3. 21 दिन का लॉकडाउन एक बड़ा कदम था। देश को बचाने के लिए बहुत जरूरी था लॉकडाउन।
  4. भारतीयों की जिंदगी से बड़कर कुछ भी नहीं- पी एम मोदी
  5. लड़ाई अभी खत्‍म नहीं हुई है, 3 मई तक पूरे देश को फिर से करना होगा  लॉकडाउन का पालन।
  6. पहले से भी ज्‍यादा कठोर होगा आगे का लॉकडाउन। पहले से कई ज्‍यादा सतर्कता बरतनी होगी।
  7. 20 अप्रैल तक हर कस्‍बे, हर थाने, हर जिले और हर राज्‍य को बड़ी बरीकी से परखा जाएगा। जिन जगहों पर संमभावना कम होगी वहां छूट दी जाएगी – पीएम मोदी
  8. लापारवही से बचना होगा सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है।
  9. प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के द्वारा गरीब लोगों का तक मदद पहुँचायी जाएगी – पीएम मोदी।
  10. किसानो की आवश्‍यकताओं को भी ध्‍यान में रखा जाएगा – पी एम मोदी
  11. कोरोना से लड़ने के लिए हमे और भी तैयार होना होगा।
  12. युवा वैज्ञानिकों को देश के लिए कुछ कर दिखाना होगा, कोरोना वैक्‍सीन पर कार्य करने का प्रयास करना जरूरी है- पीएम मोदी।

अपने संबोधन को समाप्‍त करने से पहले पी एम मोदी ने देश से 7 बातों में देश का साथ मागां आइए नजर डालते हैं उन 7 महत्‍वपूर्ण बातों पर-

  1. अपने घर में बुजर्गों का ध्‍यान रखना सबसे ज्‍यादा आवश्‍यक है।
  2. लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।
  3. अपने इम्युनिटी सिस्‍टम सिस्‍टम की शक्ति को बड़ाने के लिए आयुष कल्‍याण के उपायों पर ध्‍यान दें।
  4. कोरोना संक्रमण के लिए आरोग्‍य सेतु ऐप डाउनलोड करें।
  5. गरीबों के देखभाल का ध्‍यान दें।
  6. अपने व्‍यवसाय में लोगों के प्रति संवेदना रखें लोगों को नौकरी से न निकालें।
  7. डॉक्‍टर और नर्सस सभी का सम्‍मान करें ताकि यह योध्‍दा कोरोना से लड़ाई में हमारी मदद करे सकें।  
यह भी जरूर पड़े- आरोग्य सेतु कोरोनावायरस ट्रैकिंग ऐप सरकार ने लॉन्च किया, जानिए कैसे करता है काम? 

इन 7 बातों के साथ पी एम मोदी ने देश का साथ मांगते हुए अपना संबोधन समाप्‍त किया तथा देश से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।

यह भी जरूर पड़े-  मध्यप्रदेश: जानिए लॉकडाउन पर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp