Top News

Kaun Banega Crorepati 13 को मिला पहला करोडपति, इस सवाल का जबाव देकर हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़-

Kaun Banega Crorepati 13: आगरा की हिमानी बुंदेला को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 पर पहला 1 करोड़ रुपये का विजेता घोषित किया गया है। हिमानी ने आत्मविश्वास और साहस के साथ खेला और अपने गेमप्ले से सभी को प्रभावित किया। पेशे से अध्यापिका हिमानी बुंदेला ‘कौन बनेगा करोड़पति-13’ में ₹1 करोड़ जीतने वाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं।

इन सवाल का जबाव देकर हिमानी बनी करोड़पति

हिमानी से ₹1 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल था क्‍या ‘द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते वक्त नूर इनायत खान ने इनमें से किस गुप्‍तनाक का उपयोग किया था?’ जिसका सही जवाब था जीन-मैरी रेनियर।

इस सवाल का जबाव जिता सकता था 7 करोड़-

हिमानी से ₹7 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल था  ‘डॉक्टर अंबेडकर द्वारा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में प्रस्तुत की गई थीसिस का शीर्षक क्या था जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई थी’ जिसका सही जवाब ‘द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी’ था। हिमानी इस सवाल का जबाव नहीं दे पायी हालांकि उन्‍होनें इसका कोई गलत जबाव भी नहीं दिया जिससे वह 1 करोड़ की राशि के साथ अपना केबीसी का सफर पूरा कर पायीं।

यह भी जरूर पढें- फेस योग: ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने के लिए जरूर करें चेहरे के ये 5 योगासन

 

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp