Politics

राजनीति में तू-तू, मैं-मैंं का खेल शुरू, पीएम जहरीले सांप तो सोनिया गांधी को विषकन्या कहा, एक और विवादित बयान..

karnatak election 2023

karnatak election 2023: बीते दिन पीएम मोदी पर खड़गे के दिए गए विवादित बयान को लेकर बयानबाजी शुरू हो चुकी है। बीजेपी कर्नाटक के एक विधायक ने सोनिया गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया है। अब कांग्रेस नेता और सीएम भूपेश बघेल ने इसे बारे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से सवाल किया है।

अब खबर विस्तार से,

बीजेपी विधायक ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहा। बासनगौड़ा ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने मोदी को अच्छा माना है। उन्होंने कहा कि अमेरिका (karnatak election 2023) ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया.’

बासनगौड़ा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘अब खड़गे पीएम मोदी की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे।

तो जिस पार्टी में खड़गे नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विष कन्या है? सोनिया ने तो चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया है।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (karnatak election 2023) के लिए 10 मई को मतदान होने वाला है। सभी पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। जिसे लेकर राजनीति इस समय गर्मायी हुई है।

बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की जुबान कुछ इस तरह फिसली कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान (karnatak election 2023) दे दिया। बयान भी ऐसा कि उन्होंने सीधे पीएम मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से कर दी।

वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने आज 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया

karnatak election 2023

Credit: google

सोनिया को विषकन्या कहने पर बघेल ने पूछा सवाल..

कर्नाटक के बीजेपी विधायक द्वारा इस तरह के बयान के बाद अब कांग्रेस (karnatak election 2023) की तरफ से बीजेपी पर हमला किया गया है। इस बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पूछा कि बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर पीएम मोदी और अमित शाह क्या कहना चाहेंगे?

karnatak election 2023

Credit: google

जनसभा में खड़गे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्तिजनक बयान कुलबर्गी में हुई एक जनसभा में दिया है। उन्होंने पीएम मोदी (karnatak election 2023) को जहरीला सांप कहा। खड़गे ने कहा आपको ऐसा लगता होगा कि मोदी जहरीले नही है, लेकिन ऐसा नही है वे जहरीले है अगर आपको यकीन नही होता तो छूकर देख लिजिए और अगर चाटकर देखेंगे तो हमेशा के लिए सो जाएंगे।

अच्छी बात यह है कि इस बयान से पहले उन्होंने पीएम को पहले अच्छा इंसान बताया था और फिर उनकी भाषा (karnatak election 2023) अभद्र होने लगी। उन्होंने कहा यदि आप इसके ‘पीएम’ संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी।”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp