Uncategorized

Kanjoos Makhichoos: फटेगा घोटाले का बादल औऱ होगी नोटों की बारिश

Kanjoos Makhichoos

डायरेक्टर विपुल मेहता 24 मार्च को कॉमेडी का ऐंसा तड़का लाने वाले है,जिसे देखकर आपके घर में सिर्फ ठहाके की आवाज सुनाई देनी वाली है।

निर्देशक विपुल मेहता 24 मार्च को जी 5 अपनी पहली हिन्दी फिल्म Kanjoos Makhichoos रिलीज करने जा रहा है।यह फिल्म एक परिवारिक और कॉमेडी के समावेश से तैयार होने वाली फिल्म है।

फिल्म Kanjoos Makhichoos का ट्रेलर आज 13 मार्च को रिलीज किया जा चुका है।फिल्म में सामान्य वर्गीय परिवार को दिखाया जाने वाला है।

फिल्म मे लखनऊ से संबंध रखने वाले एक सामान्य पांडे परिवार का चित्रण है।फिल्म मे मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता कुणाल खेणु होने वाले है।

Also Read:49 की उम्र में भी जलवा बिखेरती नज़र आई एक्ट्रेस Malaika Arora

फिल्म में गंगाप्रसाद पांडे (पीयूष मिश्रा) और सरस्वती पांडे(अलका अमीन), पत्नी(श्वेता त्रिपाठी) एवं मशहूर कॉमेडियन राजू श्री वास्तव नज़र आने वाले है।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही यह मालूम होता है कि फिल्म मे कभी आनंद आने वाला है।फिल्म दर्शको को हंसाने वाली है।फिल्म Kanjoos Makhichoos को यू ट्यूब पर 55 हजार लोगो द्वारा देखा जा चुका है।

Kanjoos Makhichoos में कुणाल खेमू की कंजूसी कर देगी सबको हैरान

Kanjoos Makhichoos

फिल्म में वॉलिवुड अभिनेता गोलमाल फेम कुणाल खेमू मुख्य किरदार के रुप मे नजर आने वाले है।फिल्म में पांडे जी के किरदार के रुप मे नज़र आऐंगे।

पांडे जी उत्तरप्रदेश के देवरिया के शहर के रहने वाले है।पांडे जी सामान्य वर्गीय परिवार से है,परिवार में माता-पिता,पत्नी और एक बच्चा है।

फिल्म मे कुणाल खेमू की कंजूसी से पूरा परिवार परेशान रहता है,इनकी कजूंसी के किस्से पूरे लखनऊ मे फैले हुए है।

फिल्म Kanjoos Makhichoos में कुणाल खेमू पैसे की बचत के नाम पर भी ईश्वर को मात्र एक ही अगरबत्ती लगाते है। अत्याधिक पानी का बिल न आए इसीलिए पांडे जी ने नहाने के लिए भी एक बाल्टी प्रति व्यक्ति की ही स्वीकृति दी है।

Kanjoos Makhichoos:जमनाप्रसाद करेंगे 4 लाख के घोटाले का खुलासा

फिल्म में कुणाल खेमू यानी जमनाप्रसाद इसीलिए इतनी कजूंसी करते है,जिससे वह पैसे बचाकर अपने मां बाप को चार धाम की इच्छा को पूरा कर पाए।अंत में वह दिन आता है जब गंगाप्रसाद अपनी पत्नी सरस्वती पांडे को लेकर चार धाम जाने लगते है।

Kanjoos Makhichoos

credit:google

लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो जाती है।और जो लोग चार धाम के लिए गए होते है,उनसे संपर्क टूटने के बाद सरकार उनकी 25 दिनों तक खोज करती है।

पर जब वहां से किसी के भी बचने की आशंका नज़र नही आती,तो सरकार उन्हे मृत मानकर उनके परिवार वालों को 7लाख प्रति व्यक्ति देने का वादा करती है।

इसलिए जमनाप्रसाद को 14 लाख मिलने थे,मगर उन्हे मात्र 10 लाख की राशि प्राप्त कराई जाती है।इस 4 लाख के घोटाले को लेकर यह पूरी फिल्म निर्धारित होने वाली है।अब देखना यह है कि क्या जमनाप्रसाद पांडे अपने 4 लाख घोटाला करने वालों से वापिस ने पाऐंगे या नही ।

Also Read:Oscars 2023 Finally Announced All Winners! Check Out the Full List Here

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp