IPL 2023

IPL 2023: बैसाखी में दिखे केन विलियमसन, भावुक कर देगा VIDEO

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सत्र का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। इस सीजन में इंजरी बड़ी समस्या बनी हुई है। कई खिलाड़ी चोट के कारण सीजन से बाहर चल रहे हैं। उनमें से एक गुजरात टाइटंस के अनुभवी बैटर केन विलियम्सन (Kane Williamson) भी हैं। विलियम्सन पहले ही मैच में गंभीर चोट का शिकार हो गए थे।

अब Kane Williamson का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमे साफ देखा जा रहा है की वो कितने दर्द में है। कई लोगों के जहन में सवाल है कि आखिर फ्रेंचाइजी विलियम्सन को पूरा भुगतान करेगी या नहीं। सवाल का जवाब पढ़िए इस IPL 2023 विशेष रिपोर्ट में।

IPL 2023

credit: google

गुजरात ने विलियम्सन को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ अपनी टीम में शामिल किया था। 31 मार्च को चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर उन्होंने रन बचाने का प्रयास किया। जिसके बाद विलियम्सन कंधे की चोट का शिकार हो गए थे। अब वह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक विलियम्सन को फ्रेंचाइजी पूरी सैलेरी ही नहीं बल्कि उनकी चोट के इलाज का पूरा खर्च भी उठाएगी।

क्या है बीसीसीआई का नियम?

IPL 2023: बीसीसीआई के नियम के मुताबिक यदि कोई प्लेयर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध है तो फ्रेंचाइजी को उसे पूरा भुगतान करना पड़ेगा। यदि प्लेयर कैंप में शामिल होने से पहले चोटिल होता है और उपलब्ध नहीं होता है तो भुगतान नहीं किया जाएगा। वहीं, अगर खिलाड़ी कुछ ही मैचों के लिए उपलब्ध है तो उसे आनुपातिक आधार पर भुगतान किया जाएगा। नियम के मुताबिक यदि फ्रेंचाइजी अनुबंध समाप्त होने से पहले प्लेयर को रिलीज करने का फैसला करती है तो प्लेयर को पूरी सैलेरी मिलेगी।

IPL 2023: बैसाखी के साथ दिखे विलियमसन

IPL 2023: न्यूज़ीलैंड टीम के सीमित ओवर के कप्तान और आईपीएल मे गुजरात का स्टार ओपनर आईपीएल 2023 के पहले मैच मे फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके कुछ समय बाद रिपोर्ट आई की केन पूरे IPL 2023 सीजन से बाहर हो गए और उनको बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया। गुजरात के कैम्प को छोड़ कर जाने के बाद केन विलियमसन को न्यूज़ीलैंड के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमे पत्रकार उनसे बात करने की कोशिश कर रहे थे।

जिसका वो काफी शालीनता के साथ जवाब दे रहे थे। इन सब के साथ उनके चेहरे पर आईपीएल को छोड़ कर जाने और उनकी चोट का दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था। एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय उन्हे बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा जा रह है जिसको देखकर फैंस भी काफी दुखी महसूस कर रहे है अपने पसंदीदा खिलाड़ी के जल्द जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

IPL 2023

credit: google

IPL 2023: स्टीव स्मिथ कर सकते है रिप्लेस

IPL 2023: जब से केन विलियमसन चोटिल हुए है और उनके वापस आने के संभावना के प्रतिशत कम होने लगे तब से ही फैंस केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ियों की बात करने लगे। इन सब एक खिलाड़ी का नाम सबसे आगे चल रहा है वो खिलाड़ी कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ है जिनके पास काफी मैच खेले जाने का अनुभव है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB का स्टार बैटर टूर्नामेंट से बाहर, पिछले सत्र में खेली थी शतकीय पारी

स्मिथ बीच के ओवरों में गुजरात की पारी को बूखबी तरीके से संभाल सकते हैं। इसके साथ स्मिथ के पास कप्तानी करने का अनुभव भी मौजूद है जो मैच के दौरान वे हार्दिक पांड्या को मैच के दौरान फैसले मे काफी अच्छे मददगार साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Says ‘Main AA Raha Hu’ as He Finally Gets Permission to Watch DC vs GT From the Dugout!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp