Top News

वीडियो: काबुल पर तालिबान का कब्‍जा, हैरान कर देने वाले वीडियो आए सामने-

तालिबान द्वारा काबुल में मार्च करने के साथ ही भगदड जैसी स्थिति देखी जा सकती है, अमेरिकी सेना द्वारा हटाए जाने के दो दशक बाद तालिबान अफगानिस्तान पर पूर्ण नियंत्रण लेने की तैयारी कर चुके हैं।

काबुल से आयी खबरों के अनुसार तालिबान समूह ने राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया है, और “अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात” घोषित करने की योजना बन चुकी है। इसके अलावा अमेरिकी समर्थित राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। उन्‍होनें अपने बयान में कहा कि उनका देश छोड कर जाना ब्‍ल्‍डशेड को रोकने की कोशिश है।

अफगानिस्‍तान के काबुल से आए वीडियो हैरान कर देने वाले हैं, काबुल में चारों तरफ हाहाकार है और लोग काबुल छोडने के लिए बेकरार हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें काबुल की गंभीर स्थिति को देखा जा सकता है।

यहां देखें काबुल से आए वीडियो-

काबुल से आयी महिला का बयान-

यह भी जरूर पढें-  “मैं मौत से नहीं डरता, डरता हूं तो बदनामी से” पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी द्वारा बोले गए ये 5 भाषण जिन्हें देश कभी नहीं भूल सकता!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp