Top News

आज से शुरू हुई JEE Main 2020 परीक्षाएं, कोरोना के चलते लाखों छात्र पहुंचे परीक्षा केंद्र, देखें वीडियो-

NEET और JEE मेन 2020 परीक्षा के चलते देश भर में काफी विरोध देखने को मिल रहा था। देश के कई हिस्‍सों से इस परीक्षा को खारिज करने की अपील की गई थी। उच्चतम न्यायालय ने प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया। देश में बढ़ रहे कोविद -19 मामलों के बावजूद NEET और JEE मेन 2020 परीक्षा की अनुमति देने के अपने आदेश के खिलाफ विपक्षी शासित राज्यों के छह मंत्रियों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पश्चिम बंगाल (मोलो घटक), झारखंड (रामेश्वर उरांव), राजस्थान (रघु शर्मा), छत्तीसगढ़ (अमरजीत भगत), पंजाब (बी। एस। सिद्धू) और महाराष्ट्र (उदय रविंद्र सावंत) के मंत्रियों ने यह दलील दी थी।

NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि JEE मेन 2020 का आयोजन 1 से 6 सितंबर यानि आज से शुरू हो चुका है। एनटीए का दावा है कि प्रवेश परीक्षाओं को सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए उचित माप लिया गया है। एजेंसी ने आगे कहा कि 99% से अधिक उम्मीदवारों को “केंद्र शहरों की पहली पसंद” चुना गया है।

हाल ही में आए वीडियो में JEE मेन के छात्र परीक्षा सेंटर पहुंच चुके हैं कोरोना के चलते उन्‍हें सारे प्रोटोकॉल जैसे तापमान जांच और हाथ की सफाई प्रक्रिया साथ ही उन्हें नए सिरे से मास्क भी दिए जा रहे हैं।

आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे छात्र कोरोना के चलते अच्‍छे तरीके से परीक्षा दे पा रहे हैं-

यह भी जरूर पढ़े- जनता को इस बार नहीं पसंद आयी मोदी जी के मन की बात जानिए क्या है वजह?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp