Automobile

इस 9.5 लाख की Electric Car की रेंज जानकार हो जाएंगे हैरान, इसके सामने Tata Tiago भी हो जाती है फेल

Electric Car

Electric Car: इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड पूरी दुनिया में काफी तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन कई ऐसी कंपनियां है जो सिर्फ महंगी इलेक्ट्रिक कार ही बनती है और ऐसे में लोगों को सस्ती Electric Car नहीं मिलती है लेकिन अब चीन की एक कंपनी ने 9.5 लाख रुपए में नई इलेक्ट्रिक कार को लांच कर दिया है और इसकी रेंज जानकर आप हैरान होने वाले हैं वही आपको बता दें कि इसके सामने टाटा टियागो भी फेल हो जाती है जो भारत की काफी दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों में गिनी जाती है और इसलिए आज हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

जानिए इस बेहतरीन Electric Car के बारे में

Electric Car

Credit: Google

जिस Electric Car के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं उसे चेरी न्यू एनर्जी कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Little Ant रखा गया है और आपको बता दें की अभी Little Ant Electric Car को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और अभी से ही इस कार की पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी है वही आपको बता दे की इस इलेक्ट्रिक कार में 25 KWh की बैटरी लगाई गई है और इसीलिए यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 251 किलोमीटर तक चल सकती है।

यह भी पढ़े:- जल्द शुरू होगा भारत में Tesla Electric Cars का प्रोडक्शन, जनवरी 2024 तक मिल सकती हैं सभी मंजूरी

Little Ant Electric Car Price in India

वैसे तो अभी चेरी न्यू एनर्जी कंपनी ने Little Ant Electric Car को चीन में लॉन्च किया है पर चीन में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 77,900 युआन से शुरू होती है और यदि भारत में भी यह इसी कीमत पर लॉन्च होती है तो इसकी भारत में कीमत 8.92 लाख रुपए होगी वही इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप वैरियंट की कीमत 82,900 युआन रखी गई है जो भारतीय रुपए के अनुसार 9.49 लाख रुपए होते हैं और भारत में यदि यह इलेक्ट्रिक कार आ जाती है तो टाटा टियागो ईवी से इसकी टक्कर होगी।

यह भी पढ़े:- Blueberry Farming Business से होगी लाखों की कमाई, अभी शुरू करें इस बिजनेस को

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp