News

ईरान की गर्मी शांत करने के लिए America ने भेजी न्यूक्लियर वेपंस से लैस पनडुब्बी, दोनों देश के बीच में बढ़ रहा है तनाब

America

America: जहां एक तरफ पूरी दुनिया इसराइल और हमास के युद्ध को रोकना चाहती है और इसराइल पर युद्ध रोकने के लिए लगातार दबाव भी बनाया जा रहा है लेकिन इसराइल ने यह तय कर लिया है कि वह अब हमास आतंकवादियों का जड़ से खात्मा करेगा लेकिन अब इसी बात पर ईरान भी कई दिनों से इसराइल को लगातार धमकी दे रहा है कि यदि वह युद्ध नहीं रोकता है तो वह इसराइल पर हमला कर देगा लेकिन America भी इजरायल के साथ खड़ा हुआ है और उसने ईरान पर दबाव बनाने के लिए न्यूक्लियर वेपंस से लैस पनडुब्बी को इसराइल के पास भेज दिया है। 

America ईरान पर बना रहा है दबाव

America

Credit: Google

ईरान पिछले कई दिनों से इसराइल पर काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है और यदि ऐसी हालत लगातार बने रहे तो ईरान बहुत जल्द इसराइल पर हमले की तैयारी भी शुरू कर देगा लेकिन इसी बीच ईरान के बयानों को देखते हुए America ने भी अपनी न्यूक्लियर वेपंस से लैस फ्लोरिडा सबमरीन को फारस की खाड़ी में भेज दिया है और इस सबमरीन में एक साथ करीब 66 सील कमांडो रहते हैं और इसी के साथ इसमें करीब 154 मिसाइल को रखा जा सकता है और इसीलिए यदि ईरान इजरायल पर हमले करता है तो अमेरिका भी उसे पर पलटवार कर सकता है और यह जंग काफी बड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़े:- देश का पहला एआई Artificial Intelligence (AI )शहर बनेगा लखनऊ, CM योगी के सामने प्रस्तुति पेश

ईरान हमेशा से करता है हमास आतंकवादियों को समर्थन

जब से गाजा पट्टी में इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच में जंग शुरू हुई है तब से ही ईरान इजरायल का विरोध करता हुआ दिख रहा है और हमास आतंकवादियों के समर्थन में बोलता हुआ नजर आ रहा है और इससे पहले भी कई बार ईरान इन आतंकवादियों का समर्थन करता रहा है और इसलिए इसराइल और ईरान के बीच में भी काफी तनाव बड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े:- Good Health Tips: मीठे और रसभरे इस फल का करें सेवन, बीमारियां का कर देगा काम तमाम, जाने नाम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp