IPL 2023

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत आज दिल्ली कैपिटल्स से, जानिए किस टीम का पलडा है भारी !!

IPL 2023

IPL 2023 में आज यानी 8 अप्रैल क पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। ये मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम का पलड़ा दिल्ली से थोड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। ऐसा हम इसलिए कहेगे क्योंकि इस टीम ने IPL 2023 की शुरुआत जबरदस्त अंदाज में करी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स का आगाज़ काफी फ्लॉप नजर आ रहा है। दिल्ली की टीम अपने खेले दोनों ही मुकाबले हारी है, इसलिए भी राजस्थान की टीम दिल्ली पर हावी नजर आ रही है।

IPL 2023 में दोनों टीमों ने अब तक कैसा दिखाया है खेल।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, और पहले मुकाबले में उसने हैदराबाद को 72 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मैच में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 5 रनों से हार झेलनी पडी था। पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद जिस अंदाज में राजस्थान की टीम ने मुकाबले खेले हैं, इसके माध्यम से इस टीम की कई और खुबियां सामने आई है।

दिल्ली की टीम इस IPL सीजन के अपने दोनों ही मुकाबले एकतरफा हारी है,पहले वाले मुकाबले में उसे लखनऊ ने 50 रन से हराया था, फिर दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेटो से हराया था। इन दोनों ही मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों में फाइटिंग स्किल तक नहीं देखने को नहीं मिली, दिल्ली की टीम आज का मुकाबला जीतकर जीत की पटरी पर वापस आने की कोशिश करेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम किस चीज में फिसड्डी साबित हो रही है।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन वर्तमान समय में ये धुरंधर रंग नहीं बिखेर पा रहे हैं। वॉर्नर से लेकर पृथ्वी शॉ, रिली रोसू और रोवमैन पॉवेल जैसे दिग्गजों का बल्ला अभी शांत चल रहा है, लेकिन फिर आज के इस मुकाबले में मिचेल मार्श भी टीम में नहीं होंगे। ऐसे में टीम की गेंदबाजी में इस टीम के पास तेज और स्पिन विभाग में अच्छा संतुलन है लेकिन खराब फील्डिंग के कारण गेंदबाजी फ्लॉप नजर आती है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अबतक दिखाया है अच्छा प्रदर्शन।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम अच्छी लय में दिखाई दे रही है, साथ ही साथ इस टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा संतुलन काफी अच्छा है। राजस्थान रॉयल्स के पास 9वें क्रम तक बल्लेबाजी के विकल्प मौजूद हैं। इस टीम के पास ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और फिनिशिंग तक, हर पॉजिशन के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी मौजूद है।

गेंदबाजी में स्पिन विभाग में चहल और अश्विन की दिग्गज जोड़ी है तो वहीँ तेज गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट जैसा खतरनाक गेंदबाज भी टीम के साथ है। फास्ट बॉलिंग में बोल्ट का साथ देने के लिए जेसन होल्डर और केएम आसिफ जैसे गेंदबाज भी स्क्वाड में शामिल हैं। फिलहाल इस टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp