IPL 2023

IPL 2023: मुकाबले से पहले जानिए कैसी है धर्मशाला की आउटफील्ड, जानिए पूरी खबर !!

IPL 2023

IPL 2023: धर्मशाला में आईपीएल मुकाबलों के दौरान ही मैदान में तैयार की गई नई आउटफील्ड का पता चल पाएगा। 17 मई को यहां पर आईपीएल का मैच मुकाबला खेला जाना है। नई आउटफील्ड बनने के बाद यहां पर आईपीएल के मैच ही खेले जा रहे हैं और इन मैचों के दौरान ही फील्ड के बारे में सही सही जानकारी मिल पाएगी कि फील्ड किस तरह का है फॉस्ट है या स्लो।

धर्मशाला में नहीं खेला गया था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: धर्मशाला स्टेडियम में पिछले साल फरवरी में श्रीलंका के साथ खेले गए दो टी-20 मैचों के बाद ही नए आउटफील्ड का काम शुरू हो गया था। वहीं धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार न हो पाने के कारण ही उस मुकाबले को इंदौर के होल्कर स्टेडियम शिफ्ट कर दिया था,स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई पसप्लम किस्म की घास की बीज लगाया गया है। ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा कि कैसी है धर्मशाला की आउटफील्ड ?

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: जानकारों की मानें तो यह घास मुलायम होती है, और इस पर गेंद तेजी से आगे निकल जाती है। वहीं, मैच में बल्ले से लगाने वाला ग्राउंड शॉट तेजी से बाउंड्री के बाहर चले जाती है। इसके अलावा मैदान में धर्मशाला में होने वाले अपने दो आईपीएल मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम 14 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी, और वहां अपने मुकाबले खेलेगी।

ये भी पढ़े: IPL 2023: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Live Updates

IPL 2023 का मुकाबला नए आउट फील्ड पर खेला जाएगा।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले दो आईपीएल मुकाबले नई बनाई आउटफील्ड पर खेले जाने है और उन्होंने कहा कि मैच के लिए पंजाब की टीम 14 मई तो दिल्ली की टीम भी 15 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी। इस बार आईपीएल के मैचों में धर्मशाला स्टेडियम नए रूप में नजर आने वाला है। इसके लिए तैयारियां जोरों शोरो से चल रही हैं। दस मई तक स्टेडियम में सभी तैयारियां को पूरा कर ली जाएंगा इसके अलावा होटल रेडीसन ब्लू में टीम के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

ये भी पढ़े: MI Vs RCB Match: इस महंगे 17.50 करोड़ के खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस की डुबो दी लुटिया, कोहली की शानदार पारी ने बनाया माहौल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp