IPL 2023

IPL 2023: आखिर कौन बना KKR का नया कप्तान, जानिए पूरी खबर !!

IPL 2023:

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR ने अपने नए कप्तान का एलान किया है। KKR के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के 16वें सत्र में कोलकाता की कमान संभालेंगे। पिछले कई सालों के साथ जुड़े हुए नितीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। चोटिल होने की वजह अय्यर आईपीएल के 16वें सीजन का हिस्सा नहीं है, वो तकरीबन 2 से 3 महिनों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।

नीतीश राणा बने KKR के नए कप्तान।

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: नितीश राणा 2018 से ही कोलकाता के साथ जुड़े है, हालांकि पहले शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन और रसेल का नाम भी केकेआर के नए कप्तान के रूप में सामने आ रहा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने भारतीय बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तानी का जिम्मा दिया है। यह पहला मौका होगा जब राणा आईपीएल में किसी टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे, लेकिन इससे पहले भी राणा कप्तानी करते नजर आए हैं।

IPL 2023 नीतीश राणा ने कप्तान बनने पर क्या कहा ?

IPL 2023

Source – Google

IPL 2023: कप्‍तान बनाए जाने के बाद नितीश राणा ने कहा कि वो इस जिम्‍मेदारी को लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और कप्‍तान के टैग का दबाव अपने ऊपर नहीं आने देंगे। याद दिला दें कि नितीश राणा के पास कप्‍तानी का छोटा, लेकिन अनुभव तो जरूर ही है। सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में राणा ने दिल्‍ली की कप्‍तानी की और 12 मैचों में टीम को 8 मुकाबलों में जीत भी दिलाई।

ये भी पढ़े: IPL 2023: खिलाड़ियों को BCCI ने दी थकान मापने की मशीन, जानिए इसकी खासियत

IPL 2023

Source – Google

29 साल के नितीश ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा – ‘मेरे लिए कप्‍तानी नई बात नहीं है। मैंने पिछले दो-तीन साल में मैं अलग अलग ट्रॉफी में ग्रुप का हिस्‍सा रहा हूं। मुझे इस बार कप्‍तानी का टैग मिला है। लेकिन मैं इस टैग के कारण कोई अतिरिक्‍त दबाव नहीं लेना चाहता। यह मेरे खेल के लिए भी अच्‍छा है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी नया है। मुझे जिम्‍मेदारी लेना पसंद है, और मैं इसमे अच्छा करने की कोशिश करूंगा।

ये भी पढ़े: IPL 2023: Suryakumar Yadav बनेंगे MI के कप्तान! जानिए क्या है वजह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp