Uncategorized

Infinix Hot 30i की लॉन्चिंग तारीख जारी, 16GB रैम के साथ लॉन्च होगा फोन

feature image for web site 7.jpeg

Infinix Hot 30i को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Hot 20i का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन का टीजर भी जारी किया है और गूगल प्ले-कंसोल पर Infinix Hot 30i की लिस्टिंग होने से फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी मिली है। Infinix के इस फोन का मॉडल नंबर Infinix X6999 बताया जा रहा है।

infinix hot 30i

credit: google

Infinix Hot 30i की डिस्प्ले

जानकारी के अनुसार Infinix Hot 30i में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में 16 जीबी रैम मिलेगी। फोन को तीन कलर में पेश किया जाएगा जिनमें डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द बदल जाएगी WhatsApp की डिजाइन!, जानें क्या हुआ अपडेट

Unisoc T606 प्रोसेसर

मार्केटिंग इमेज में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया जा रहा है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। वहीं, प्ले-कंसोल की लिस्टिंग के मुताबिक Infinix Hot 30i में Unisoc T606 प्रोसेसर मिलेगा जिसे 12nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MP1 है।

एंड्रॉयड 12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम

Infinix Hot 20i को मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर केस साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, Infinix Hot 30i की गूगल प्ले-कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक इसमें 4 जीबी रैम मिलेगी। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

infinix hot 30i

credit: google

50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा

Infinix Hot 20i को दो वेरियंट में पेश किया गया था जिसमें एक एंड्रॉयड 12 वाला था और दूसरा एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन था। फोन में 6.6 इंच की IPS डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा Infinix Hot 30i में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: TCS CEO & MD Resigned After Saying “Jis Din Mann Udd Jaye, Uss Din Nikal Jane Ka”!! See Full Story…

यूजर्स को मिलेगा तीन कलर ऑप्शन

मिली जानकारी के मुताबिक Infinix Hot 30i में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में 16 जीबी रैम मिलेगी। फोन को तीन कलर में पेश किया जाएगा जिनमें डायमंड व्हाइट, ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक शामिल हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp