Uncategorized

जल्द बदल जाएगी WhatsApp की डिजाइन!, जानें क्या हुआ अपडेट

feature image for web site 2.jpeg

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज है। WhatsApp का इंटरफेस या आसान शब्दों में कहें तो डिजाइन बदलने वाली है। दीगर है कि सभी कंपनियां नए फीचर्स पर तो काम करती हैं लेकिन अपने इंटरफेस को भूल जाती हैं। इसी के मद्देनजर लंबे समय बाद अब मेटा ने WhatsApp के इंटरफेस को लेकर काम करना शुरू किया है।

WhatsApp

credit: google

WhatsApp अटैचमेंट मेन्यू में दिखेगा बदलाव 

जानकारी के मुताबिक WABetaInfo की रिपोर्ट कहती है कि WhatsApp एक नए अपडेट पर काम कर रहा है। जिसके बाद व्हाट्सएप के यूजर को इंटरफेस में बदलाव नजर आएगा। बताया जा रहा है कि नए इंटरफेस के बाद अटैचमेंट मेन्यू में काफी बदलाव दिखेगा।

यह भी पढ़ें: भारत में 6,000mAh बैटरी  वाला Itel P40 लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

अटैचमेंट आइकन की बदलेगी साइज

वहीं, WhatsApp चैट अटैचमेंट मेन्यू भी लंबे समय से एक ही लुक में है। नए अपडेट के बाद अटैचमेंट आइकन की साइज बदल जाएगी। इसके अलावा इसमें एक नए बटन को भी जगह मिल सकती है।

WhatsApp

credit: google

कलर में दिखेगा बदलाव

नई डिजाइन को आप इस स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं। WhatsApp की नई डिजाइन के साथ कलर को लेकर भी बदलाव देखने को मिलेगा। फिलहाल व्हाट्सएप का नया लुक बीटा यूजर्स के लिए है। जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Google Rolls Out Next-Gen AI Tools For Gmail, Collaboration And Cloud Software

वॉयस स्टेटस की सुविधा जारी

गौरतलब है कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप ने हाल ही में वॉयस स्टेटस की सुविधा को जारी कर दिया है। इस फीचर्स को आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
नए फीचर्स की मदद से यूजर्स 30 सेकंड तक वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करके शेयर कर सकेंगे। साथ ही व्हाट्सएप ने टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर को भी जारी किया है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp