Top News

Ind vs Eng: 227 रन से हारी टीम इंडिया, आठ साल बाद इंग्‍लैंड ने बनाया रिकॉर्ड-

IND vs ENG 1st Test: चैन्‍नई के चिदंबरम स्‍टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्‍लैंड के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 420 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी दिन सिर्फ 192 रन ही बना पाए।

इंग्लैंड ने भारत को आठ साल से अधिक समय बाद भारतीय जमीन पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के लिए चेन्नई टेस्ट में 227 रनों से हरारा है। इसके अलावा, चार साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच में भारत की यह पहली हार है। भारत अब विराट कोहली की कप्तानी में लगातार चार टेस्ट मैच हार चुका है।

इंग्‍लैंड टीम के हीरो रहे रूट

इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान “जो रूट” मैज के प्रमुख दावेदार रहे जिन्‍होनें दौहरा शतक जमाकर इंडिया के खिलाफ एक बड़ा लक्ष्‍य रखा। इसके अलावा इंग्‍लैंड टीम से बेन स्‍टोक, जैक लीच, डेविड सिवली, डॉम बीस, जेम्‍स एंडरसन और आर्चर जैसे खिलाडियों ने भारत के ऊपर दबाव बनाया।

भारत के इन प्‍लेयर्स ने किया संघर्ष

चेतेश्‍वर पुजारा, ऋषभ पंत, सुंदर, आर अश्विन, शुभव गिल और कप्‍तान विराट कोहली ने मैच में अच्‍छा प्रदर्शन किया लेकिन मैच बचाने में नकामयाब रहे।

रोहित और रहाणे हुए फैल

भारतीय टीम के सफल प्‍लेयर रोहित शर्मा और रहाणे अपनी दोनो पारियों मे कुछ भी योगदान नहीं कर पाए। अंजिक्‍या रहाणे ने अपनी दोनों पारियों में सिर्फ 1 रन बनाया और रोहित शर्मा ने अपनी दोनों पारियों मे सिर्फ 18 रन का ही योगदान दिया।

भारत बनाम इंडिया का अगला मैच 13 फरवरी से इसी मैदान में खैला जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें- IND vs ENG: काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी इंग्‍लैंड टीम जानिए क्‍या है वजह-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp