Sports

T20 World Cup 2024 में IND vs PAK का मुकाबला अमेरिका के इस ग्राउंड में खेला जाएगा, जानिए कितने दर्शक बैठकर उठा पाएंगे मैच का लुत्‍फ

T20 World Cup 2024 में IND vs PAK

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला(T20 World Cup 2024 में IND vs PAK) है और यह पहली बार है कि अमेरिका वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रही है. इसके लिए आईसीसी ने तैयारियां तेज कर दी है और अब इसे शुरू होने में करीब 1 महीने से ज्यादा का समय रह गया है.  भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम(Nassau Stadium) में मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट ने जानकारी दी कि नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है।

T20 World Cup 2024 में IND vs PAK

ICC ने इस नए वेन्यू की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि क्रिकेट टर्फ और मैदान के चलते यह अपनी तरह का पहला मॉड्यूलर स्टेडियम है. आईसीसी ने रिलीज में कहा,”स्टेडियम में प्रीमियम और सामान्य प्रवेश, वीआईपी और आतिथ्य सुइट्स के साथ-साथ एक अद्वितीय पार्टी डेक और कैबाना सहित बैठने के विकल्पों की एक सीरीज होगी. स्थिरता इस परियोजना में सबसे आगे है. ग्रैंडस्टैंड जिसे पहले फॉर्मूला 1 लास के लिए उपयोग किया गया था, उसे टी20 विश्व कप स्थल के लिए पुनर्निर्मित किया जा रहा है.”

स्टेडियम में खेले जाएंगे आठ मैच

आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट ने जानकारी दी कि नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में आठ मैच खेले जाएंगे। आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मानकों को सहजता से पूरा करता है।

नासाउ स्टेडियम में 4 पिचें(4 Pitches at Nassau Stadium)

4 Pitches at Nassau Stadium

बीसी की चार पिचें नासाउ स्टेडियम में स्थित हैं, जबकि छह पास के अभ्यास मैदान में स्थित होंगी। टूर्नामेंट के दौरान, पिच को बनाए रखने में मदद के लिए एडिलेड ओवल टर्फ सॉल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में रहेगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा.

कैसी रहेगी स्टेडियम की पिच?

इस स्टेडियम के पिच को ओवल के प्रमुख क्यूरेटर डेमियन हफ की देखरेख में फ्लोरिडा में तैयार किया गया है और वहां से पिच को इस स्टेडियम तक लाया गया है।  डेमियन हफ ने बताया कि पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। वहीं, बल्ले पर गेंद भी सही तरीके से आएगी। इस मैदान में 10 पिच लगाए गए हैं। चार मुख्य पिच हैं। वहीं, 6 अभ्यास के लिए पिचे हैं।

Also Read: T20 World Cup 2024 में ICC कर रहा है भेदभाव, दो मैचों के लिए अलग-अलग नियम, ऐसा क्यों?

भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला मैच

बता दें कि न्यूयॉर्क में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 3 जून को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. 20 ट्रकों से पिचों को फ्लोरिडा से न्यूयॉर्क लाया जाएगा. टी-20 के नासाउ में करीब 8 मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में विश्व कप के लिहाज यह स्टेडियम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं इस स्टेडियम में एक साथ 34 हजार दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

Also Read: IND vs PAK T20 WC: अमेरिका के इस शहर में होगा महा-मुकाबला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp