Sports

IND vs ENG 2024: Jos Buttler ने रोहित-कोहली के क्लब में मारी एंट्री, भारत के खिलाफ के खिलाफ इतिहास रच दिया

IND vs ENG 2024 T20 World Cup

IND vs ENG 2024: हिट रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने T20 World Cup 2024 में धमाल मचाते हुए फाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने गुरुवार (27 जून) को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही 2 साल पुराना बदला भी ले लिया है.

दरअसल, पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर बाहर किया था. अब रोहित ब्रिगेड ने उस हार का बदला लेकर फाइनल में एंट्री कर ली है. दोनों टीमों के बीच मौजूदा सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम(Providence Stadium, Guyana) में खेला गया.

कुलदीप-अक्षर के सामने ढेर हुई इंग्लैंड

बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 172 रनों का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड टीम 16.4 ओवरों में ही 103 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही मुकाबला और फाइनल का टिकट गंवा दिया. इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका.

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने अंग्रेजों को जरा भी मौका नहीं दिया. हैरी ब्रूक ने 25, कप्तान जोस बटलर ने 23, जोफ्रा आर्चर ने 21 और लियाम लिविंगस्टोन ने 11 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह को 2 सफलता मिली.

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए ओपनर्स

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम के लिए फिलिप साल्ट और जोस बटलर ओपनिंग करने आए. लेकिन ये टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. साल्ट 8 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. वहीं बटलर 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. बटलर को अक्षर ने आउट किया.

बुरी तरह फ्लॉप हुई इंग्लैंड की बैटिंग(IND vs ENG 2024)

इंग्लैंड की टीम खराब शुरुआत के बाद उबर नहीं सकी. टीम का पहला विकेट बटलर के रूप में गिरा था. इसके बाद साल्ट आउट हुए. वहीं तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल सके. इस तरह मोईन अली महज 8 रन बनाकर चलते बने. सैम करन 2 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया. लियाम लिविंगस्टोन 11 रन और क्रिस जॉर्डन 1 रन बनाकर आउट हुए. भारत के दिए पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने पूरी टीम 103 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.

भारतीय टीम ने नॉकआउट में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

IND vs ENG 2024

टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 68 रनों से जीतकर कमाल कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम है। वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों से जीता था।

T20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ा जीत अंतर (रनों के अनुसार)

74 रन – वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012, सेमीफाइनल

68 रन – IND vs ENG, प्रोविडेंस, 2024, सेमीफाइनल
57 रन – श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, 2009, सेमीफाइनल
36 रन – वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, 2012, फाइनल

PLAYER OF THE MATCH
Axar Patel

टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की चौथी सबसे बड़ी जीत

भारत की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से ये चौथी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला 90 रनों से जीता था, जो उसकी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है।

T20 वर्ल्ड कप में रनों के मामले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत

90 रन बनाम इंग्लैंड, 2012
73 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
71 रन बनाम जिम्बाब्वे, 2022
68 रन बनाम इंग्लैंड, 2024
66 रन बनाम अफगानिस्तान, 2021

T20I में भारतीय टीम ने लगातार जीता 12वां मैच

भारतीय टीम की ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 7वीं जीत है। इससे पहले किसी एक एडिशन में भारतीय टीम ने इतने मैच नहीं जीते थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लगातार 11 वीं जीत है, जो दिसंबर 2023 से जून 2024 तक हैं।

Jos Buttler ने रोहित-कोहली के क्लब में मारी एंट्री

दरअसल, भारत के खिलाफ बटलर ने अपनी इस पारी के दौरान टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विराट कोहली (1216), रोहित शर्मा (1211) और महेला जयवर्धने (1016) ने यह कमाल किया है। इंग्लैंड के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में कप्तान जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 पारियों में 42.80 की औसत से 214 रन बनाए।

Also Read: अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्‍लैंड, जीत के साथ भारत ने किया फाइनल में प्रवेश

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp