Sports

IND vs AUS Test: आज के सिकंदर Shubman Gill ने सर्वाधिक 128 रन बनाए , दी भारत को मजबूत शुरूआत

IND vs AUS Test

IND vs AUS Test: अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीसरे दिन के तक खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में भारत ने बनाए 289/3 Shubman Gill रहे आज के हीरो  128 रन बनाए।भारत अभी  191 रनो के पीछे ।


शुभमन गिल   ने शानदार बैटिंग के बाद कहा , कि  यहां शतक बनाना बहुत अच्छा अनुभव रहा है। यह मेरा आईपीएल घरेलू मैदान है। और यहां अच्छा प्रदर्शन करके  खुशी हूं और आशा करता हूं आगे भी मे बेहतर प्रदर्शन करूं। मैदान की पिच बल्लेबाज के अनुकूल है , मैं ईमानदारी से बोल सकता हूं कि मैं अब भी सकारात्मक रहने की बहुत कोशिश कर रहा हूं ।। हम आज मैच  में तीन विकेट लगभग 300 रन पर गंवा  दिये है,

हम चौथे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करना हो इसके लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजो पर पूरा दारोमदार रहेगा। अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि  हम मैच मे पीछे है, हो सकता है  मैच में विकेट पांचवें(IND vs AUS Test) दिन हमारे गेंदबाजों की सहायक सिद्ध हो जिससे हम मैच में पकड़ कर मजबूत कर सके ।

3 दिन मैच का आँखों  देखा हाल(IND vs AUS Test):-

– शुभमन गिल ने जड़ा दूसरा टेस्ट धमाकेदार शतक लगाया, भारतीय सरजमी पर पहला टेस्ट शतक

– गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रन की रन जोड़कर टीम को किया मजबूत  ।।

– कोहली 4000 रन हिन्दुस्तान में पूरे करने वाले 5 वें खिलाड़ी हुऐ

– दुनिया के महानतम बल्लेबाज विराट ने 14 महीने के लंबे समय के बाद टेस्ट अर्धशतक बनाया अब हम चाहेगे वे इसको शतक में बदले , उनका आखिरी अर्धशतक पिछ्ले साल जनवरी मे  दक्षिण अफ्रीकन टीम के विरुद्ध आया था

Also Read: Usman Khawaja पहले ऑस्ट्रेलियाई बने भारत में सबसे लंबी 602 मिनट की पारी खेलने वाले रिकॉर्डधारी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp