Sports

Usman Khawaja पहले ऑस्ट्रेलियाई बने भारत में सबसे लंबी 602 मिनट की पारी खेलने वाले रिकॉर्डधारी

Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने  अहमदाबाद के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  जी के नाम वाले स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे औऱ आखिरी टेस्ट में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अनोखा रिकॉर्ड बनाया । ख्वाजा पहले ऑस्ट्रेलियाई है जो भारत में सबसे लंबी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया । ‘

भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक 14 वां लगाया,  भारतीय धरती पर उनका पहला टेस्ट शतक है .इसके साथ-साथ उन्होंने 180 रन की शतकीय पारी खेली , इससे साथ ही भारत में सबसे लंबी 602 मिनट पारी खेलने वाले का रिकॉर्ड भी खुद के नाम किया ।।

उस्मान ख्वाजा ने पूर्व बल्लेबाज ग्राहम यलॉप का लगभग 44 साल पुराना रिकॉर्ड को चकनाचूर किया । उन्होने भारत के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मुकाबले में 392 गेंद खेली थी। सलामी  बल्लेबाज यलॉप ने 520 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया था , जिसमें लगभग 15 चौके शामिल थे।


उस्मान ख्वाजा ने लगभग  602 मिनट बल्लेबाजी में 422 गेंदों में 21 चौकों के साथ 180 रन की पारी खेली कर रिकॉर्ड बनया । यहां उन्होंने खुद का विकेट अक्षर पटेल के हाथों एलबीडबल्यू आउट होकर गंवाया ।

Also Read: TOP 10 UFC hottest girls in 2023

Usman Khawaja ने कही बड़ी बात:- 

शतकवीर उस्मान ख्वाजा ने  कहा कि खेल में आम लोगो के प्यार और भावनाओं को समझाना मुश्किल है।  मैं अपनी यात्रा को दस लाख वर्षों में कभी नहीं भूलूंगा।। क्योकी लोगे के प्यार इस यात्रा को इतना खास बना दिया है। “”

Also Read: WPL 2023: Women’s Premire League में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी दूसरी टीमों पर कहर बनकर टूटी है, जानिए पूरी डिटेल्स !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp