Sports

IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस हुए बाहर, किस खिलाड़ी को मिली कप्तानी।

IND Vs AUS

IND Vs AUS: भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्टेलिया पहले ही 2-0 से पीछे चल रही है, और अब तीसरे मुकाबले से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्टेलिया के कप्तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अब सम्भवत: वह चौथे मुकाबले में ही उपलब्ध हो पाएंगे।

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पैट कमिंस दूसरे मैच की समाप्ति के बाद अपने देश लौट गए थे, और वह इस मुकाबले तक नहीं लौटेंगे। इस बात की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दी।

IND Vs AUS

Source – Google

पैट कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट मुकाबले में कप्तानी करेंगे। पैट कमिंस पिछले मुकाबले के बाद ही सिडनी लौटे थे। मीडिया के सूत्रों के अनुसार पैट कमिंस की माँ की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके कारण वो अपने देश लौटे है।

IND Vs AUS: पैट कमिंस ने क्या बात कहीं ?

IND Vs AUS

Source – Google

IND Vs AUS: दिल्ली टेस्ट के तीन दिन में समाप्ति के बाद कुल नौ दिनों का ब्रेक था| ऐसे में यह उम्मीद जतायी रही थी, कि कमिंस बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारत लौट आएंगे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।

कमिंस अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के लिए आएंगे या नहीं ये देखने की बात होगी। कमिंस ने कहा, ‘मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, मुझे लगता है कि मैं अपने परिवार के साथ यहां सबसे अच्छा हूं| मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथियों से मिले समर्थन के लिए आभार|

स्मिथ ने कब को कितने टेस्ट में की है कप्तानी ?

IND Vs AUS

Source – Google

IND Vs AUS: स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद अपनी वाइफ के साथ कुछ दिनों की यात्रा पर दुबई चले गए| उन्हें कमिंस के अगले टेस्ट के लिए बाहर होने के फैसले के के बारे में वहीं पर सूचना मिली| स्मिथ ने 2021 में उप-कप्तानी का दायित्व संभालने के बाद दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी की है, जो एडिलेड में हुए थे|

स्मिथ ने 2014 से 2018 के बीच 34 टेस्ट मैचों में टीम के कप्तान थी। जिसमें 2017 में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा भी शामिल था, उस दौरे में स्मिथ ने तीन शतक भी लगाए थे। हालांकि इस बार की सीरीज में अबतक इस बल्लेबाज का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, और उन्होंने अब तक चार पारियों में 23.66 की औसत से महज 71 रन ही बनाए हैं।

ऑस्टेलिया के भारत में बचे हुए मुकाबले |

IND Vs AUS

Source – Google

•  तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च (इंदौर)
•  चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•  पहला वनडे – 17 मार्च (मुंबई)
•  दूसरा वनडे – 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•  तीसरा वनडे – 22 मार्च (चेन्नई)

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

IND Vs AUS

Source – Google

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल ,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट।

ये भी पढ़े: भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में मिली हार, हरमन के साथ Repeat हुआ धोनी जैसा BadLuck

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैट रेन्शॉ, एलेक्स केरी (कीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब (कीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्वेप्सन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, जोस हेजलवुड और लांस मॉरिस।

ये भी पढ़े: Umesh Yadav के पिता तिलक यादव की मौत से टूटा दुखों का पहाड़, यहां हुआ अंतिम संस्कार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp