Sports

Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल में मिली हार, हरमन के साथ Repeat हुआ धोनी जैसा BadLuck

Women's T20 World Cup

Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम को ऑस्टेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना प़डा है। इस मुकाबले में हार की अहम वज़ह हरमनप्रीत का वो रनआउट रहा। हरमन के इस रनआउट पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद ताजा कर दिया। धोनी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ही रनआउट हुए थे।

Women’s T20 World Cup में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना प़डा। केपटाउन में हुए मैच में ऑस्टेलिया ने भारतीय टीम के सामने 173 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी।

Women's T20 World Cup

Source – Google

इसी हार के साथ ही भारतीय टीम का एक बार फिर वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूट गया, और इसी के साथ ऑस्ट्रेलियन टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी। उसे फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका के साथ खेलना होगा।

Women’s T20 World Cup: हरमन का वो रनआउट, जिसने बदल दिया मुकाबला

Women's T20 World Cup

Source – Google

Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया इस मैच में एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन उसी वक़्त कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन) के उस रनआउट ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया। भारतीय पारी के 15वें ओवर मे हरमनप्रीत दूसरा रन लेने के प्रयास में जब रनआउट हो गईं थीं|

देखा जाए तो हरमनप्रीत कौर काफी अनलकी रहीं और दूसरा रन लेने के दौरान बल्ला अटक गया जिसके चलते वह क्रीज में नहीं पहुंच पाईं। जब हरमनप्रीत खेल रही थी, तब भारत को 33 गेंदों में सिर्फ 41 रनों की ही जरूरत थी, लेकिन उनका आउट होना ही टर्निंग प्वाइंट बना।

माही की फिर किया गया याद

Women's T20 World Cup

Source – Google

Women’s T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर के रन आउट ने फैन्स को एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल से एमएस धोनी रनआउट हो गए थे। उस मुकाबले में भारतीय टीम 240 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, और धोनी 50 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी मार्टिन गप्टिल ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया था|

Women's T20 World Cup

Source – Google

जिससे बाद धोनी के रनआउट के कारण भारतीय टीम को उस मुकाबले को गंवाना प़डा था। अब हरमनप्रीत भी अर्धशतक बनाने के बाद धोनी की तरह ही रनआउट हो गईं जिससे भारतीय प्रशंसक काफी निराश हुए।

पूर्व भारतीय बल्लेबाजी ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़े: दौड़ की तैयारी के वक्त रखें इन चीजों का खयाल, रनिंग से जुड़ी कुछ जरूरी सामान की लिस्ट

Women’s T20 World Cup: पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2019 के उस वाकये की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्रीज पर मैच विजेता और सेमीफाइनल में रन आउट।

हमें पहले भी यह दिल तोड़ चुका भारत को बाहर होता दुख हुआ। हम खेल में जीत रहे थे, लेकिन अचानक ऑस्ट्रेलिया ने फिर से साबित कर दिया कि उन्हें क्यों हराना मुश्किल है। लड़कियों ने अच्छी कोशिश की|

ये भी पढ़े: Umesh Yadav के पिता तिलक यादव की मौत से टूटा दुखों का पहाड़, यहां हुआ अंतिम संस्कार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp