Uttar Pradesh

Imam Sadaqat Hussain: अगर मस्जिद या मुसलमानों की दुकानों पर रंग गिरा तो…, पुलिस थाने में शांति बैठक में इमाम के कड़वे बोल से मचा हंगामा। अब मांगते फिर रहे मांफी, मामला दर्ज!

Imam Sadaqat Hussain

Molana threats holi color in Bilari police station: होली का त्योहार नजदीक है। उसी दिन मुसलमानों का शब-ए-बारात भी है। इस लिहाज से पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी जगहों पर थाना लेवर पर शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

इसी प्रक्रिया के तहत मुरादाबाद के बिलारी थाना में भी शांति समिति की बैठक हो रही थी। इस बैठक में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग भी आए हुए थे। (Imam Sadaqat Hussain)

आने वाले त्यौहार भाईचारे और शांति के साथ पूरे हों, इसी मसले पर सभी ने अपने विचार रखे। लेकिन जैसे ही बिलारी के शहर इमाम सदाकत हुसैन ने माइक पकड़ा तो उनके कड़वे बोल सुनकर सब भौंचक्के हो गए।

पुलिस-प्रशासन के सामने भड़काऊ बोल

शहर इमाम ने बैठक में मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही माइक से तेज आवाज में वार्निंग दे डाली। इमाम ने कहा कि होली के मौके पर वे उन्हें होली खेलने को मजबूर ना करें और ना ही किसी तरह की कोई शरारत करें।

Imam Sadaqat Hussain

Credit- Google

ऐसा ना हो कि बिलारी में फिर हंगामा हो जाए। पहले भी दो बार ये बात हो चुकी है। बाकी त्यौहारों में भी होती है, लेकिन अब यदि हुआ तो फसाद और झगड़ा होगा। (Imam Sadaqat Hussain)

मस्जिद पर रंग गिरा तो…

इमाम (Imam Sadaqat Hussain) ने धमकी देकर कहा कि पहले से चेतावनी दे रहा हूं। प्रशासन होली को लेकर सतर्क हो जाएं।

निगरानी रखने के लिए जो भी पुलिस की टीमें बनाई जा रही हैं, उन्हें बता दूं कि जो भी शख्स मस्जिद के नजदीक से निकलेगा उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए।

Imam Sadaqat Hussain

Credit- Google

होली के दिन यदि कोई शराब पिए हो या मस्जिद के पास कुछ अन्य कृत्य हो तो उस इंसान का चालान कटना चाहिए, नहीं तो मैं उसे नहीं बख्शूंगा। (Imam Sadaqat Hussain)

मुसलमानों की दुकानों पर रंग गिरा तो…

इमाम सदाकत हुसैन यहीं नहीं रुका, उसने कहा, अगर शराब पी रखी है तो घर में रहो या मस्जिद के सामने से सीधे निकलो। यदि मस्जिद या मुस्लिमों की दुकान पर रंग गिरा तो उसकी जवाबदेही पुलिस टीमों की होगी।

Imam Sadaqat Hussain

Credit- Google

ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। बिलारी शहर के इमाम का ये भड़काऊ भाषण कुछ ही देर में वायरल हो गया। (Imam Sadaqat Hussain)

Also Read: IRCTC may soon launch a voice-based e-ticket booking feature

लोगों का गुस्सा देख बदले सुर

जब इमाम पर कार्रवाई की मांग उठने लगी तो उसके सुर बदल गए। रात में इमाम सदाकत हुसैन ने एक वीडियो संदेश जारी करके कहा कि किसी भी धर्म या आस्था के खिलाफ बोलने का उनका कोई मकसद नहीं था।

 

Imam Sadaqat Hussain

Credit- Google

वह किसी को आहत नहीं करना चाहते। हालांकि इमाम की मुसीबत इससे खत्म नहीं हुई है। पुलिस ने इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।(Imam Sadaqat Hussain)

Also Read: Adeno Virus: देशभर में एडेनो वायरस का कहर, कोरोना के जैसा है खतरनाक। ये Symtoms हों तो रहें सतर्क!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp