Sports

World Cup 2023 Final और दूसरे सेमीफाइनल की पिच को ICC ने दी रेटिंग, भारत की हार की वजह का हुआ खुलासा

World Cup 2023 Final

World Cup 2023 Final: आईसीसी ने वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिचों की रेटिंग जारी की है। इस दौरान मेगा इवेंट के फाइनल में इस्तेमाल की गई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने ऐवरेज बताया है। फाइनल में भारत को इस पिच पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आईसीसी की रेंटिंग(World Cup 2023 Final)-

आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने फाइनल खेले जाने वाली नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को रेटिंग दी, तो वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दूसरा सेमीफाइनल खेले जाने वाली ईडन गार्डन की पिच को रेटिंग दी।

दूसरे सेमीफाइनल की पिच का हाल-

World Cup 2023 Final

कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कम स्कोर वाला रोमांचक मैच खेला गया था। तूफान(World Cup 2023 Final) और विकेट पर नमी के कारण दक्षिण अफ्रीका 22 रन पर अपने 4 विकेट गंवा बैठी थी, जिसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए 212 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर 16 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

जवागल श्रीनाथ और एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी भारतीय पिचों को रेटिंग

वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिचों को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने रेटिंग दी है। वर्ल्ड कप फाइनल फाइनल की पिच पर एंडी पाइक्रॉफ्ट रेटिंग दी है, जबकि ईडन गार्डंस की पिच को जवागल श्रीनाथ(World Cup 2023 Final) ने रेट किया है। ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला गया था।

यह भी देखेंः मुश्किल में फंसे श्रीसंत! गंभीर से लड़ाई के बाद LLC ने भेजा लीगल नोटिस

इसके अलावा, कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ, अहमदाबाद में पाकिस्तान(World Cup 2023 Final) के खिलाफ और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए भारत के मैचों की पिच को भी औसत रेटिंग दी गई।

यह भी देखेंः IND vs SA head to head: T20 में 23 बार हुई है भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, देखें किसका पलड़ा भारी

वर्ल्ड कप में अजेय रथ लेकर चलने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस दौरान ट्रेविस हेड ने घातक शतकीय पारी खेलकर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद एक लाख 32 हजार दर्शकों के बीच सन्नाटा पैदा कर दिया था। भारत ने इस साल की शुरुआत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया था।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp