Top News

रिलेशनशिप टिप्‍स: पहली बार Kiss करने जा रहे हैं तो इन 6 बातों का रखें खास ध्‍यान-

Kiss आपके रिश्‍ते में प्यार को व्यक्त करने का सबसे अच्‍छा तरीका है साथ ही एक अच्‍छी किस एक रिश्ते में गहरी नींव की शुरूआत भी हो सकती है। लेकिन गलत तरीके से Kiss करना आपका इम्‍प्रेशन खराब कर सकती है साथ ही इसका आपके रिश्‍ते पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

अगर आप अपने पार्टनर को पहली बार Kiss करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी है जिससे आपके रिश्‍ते की इस खूबसूरत पहल पर बुरा असर न पडे।

पहली बार Kiss करने से पहले इन बातों का रखे विशेष ध्‍यान

1. सांसो की बदबू पर ध्‍यान दें

सांसो की खुशबू एक नॉकआउट Kiss session का पहला प्रमुख घटक है। सुनिश्चित करें कि किस करने से पहले आपने अपने दांतों और मुंह को अच्‍छी तरह से साफ किया है साथ ही आप माउथवॉश का उपयोग भी कर सकते हैं ताकि किस करते समय आपको सांसो की बदबू का सामना न करना पड़ें।

2. सुनिश्चित करें कि आपका साथी तैयार है या नहीं

gif12 1427463695

यदि आप पहली बार kiss करने जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित करें आपका पार्टनर इससे पूरी तरह सहमत है या नहीं। आप इसके लिए बॉडी लैंग्वेज का भी उपयोग कर सकते हैं यदि आपको लगता है कि आपका पार्टनर तैयार है तो ही पहल करें।

3. प्रेशर महसूस न करें

जब आप तनाव में होते हैं, तो आपका शरीर कोर्टिसोल नामक एक रसायन छोड़ता है। जो किस के दौरान खुशी की भावना को कम कर देता है। अगर आप असहज या किसी भी तरह का दबाव महसूस करते हैं तो आप पूरी तरह किस का आनंद लेने के लिए सक्षम नहीं होंगे। इसलिए सोचने पर ज्‍यादा ध्‍यान न दें।

4. धीरे धीरे शुरू करें

perfect kiss

पहली बार में Kiss की शुरूआत धीरे धीरे करना एक अच्छा विचार है। पहली बार में तेजी दिखाना आपके पार्टनर को असहज महसूस करा सकता है। अपने आप को अपने साथी के चेहरे के करीब रखते हुए किस करें हो सके तो अपने हाथों को अपने पार्टनर के सर के पीछे लगाएं यह आपको एक अच्‍छा अनुभव करा सकता है। किस करने के बाद अपने पार्टनर की आंखों में देखें और मुस्कुराएं।

5. Kiss करते समय बात न करें

किस से पहले बातें करना अच्‍छा हो सकता है लेकिन किस करते समय बात करना या हसना आपके अनुभव को खराब कर देगा। किस पूरा होने तक अपनी बातें बचा कर रखें।

6. ठीक न हो तो दोबारा प्रयास करें

जरूरी नहीं कि पहली बार किस आपको बहुत अच्‍छा अनुभव दे घबराहट की वजह से आप इसे थोडा सा खराब कर सकते हैं। अगर यह ठीक नहीं रहा तो निराश न हों दोबारा कोशिश करें। पहला किस अक्सर अजीब होता है क्‍योंकि आप पहली बार प्रयास कर रहे होते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-  क्‍या आप जानते हैं किस करने से बढ़ सकती है इम्‍यूनिटी, किसिंग के ये 7 फायदे आपको कर देगें हैरान-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp