Automobile

TVS, ओला, हीरो कोई भी नहीं कर पाएगा इस Scooter की बिक्री का मुकाबला

Scooter

Scooter: भारत में स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि यह चलाने में मोटरसाइकिल के मुकाबले काफी आसान होती है इसीलिए इनकी बिक्री भी काफी ज्यादा होती है लेकिन स्कूटर्स के मामले में होंडा की एक ऐसी भी स्कूटर है जिसका मुकाबला टीवीएस, ओला और हीरो जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां भी नहीं कर पा रही हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में जनवरी 2023 में टॉप 10 बिकने वाली स्कूटर की रिपोर्ट आई है जिसमें होंडा एक्टिवा ने सबसे पहला स्थान प्राप्त किया है वही दूसरी कंपनी की स्कूटर बिक्री के मामले में होंडा एक्टिवा के आसपास भी नजर नहीं आ रही है वही इस लिस्ट में जुपिटर दूसरे नंबर पर, सुजुकी एक्सेस तीसरे नंबर पर और TVS Ntorq चौथे नंबर पर रही।

बिक्री के मामले में इस Scooter का नहीं है मुकाबला

साल 2023 के जनवरी महीने में करीब 3,41,791 स्कूटर बेची गई है जो पिछले साल के मुताबिक 15.47 प्रतिशत ज्यादा है वही इसमें सबसे ज्यादा बिक्री होंडा एक्टिवा की हुई है जिसकी जनवरी 2023 में करीब 1.30 लाख यूनिट बेची गयी है हालांकि पिछले साल जनवरी में होंडा एक्टिवा की 1.43 लाख यूनिट बेची गई थी जो इस साल के मुताबिक करीब 9.24 प्रतिशत ज्यादा है।

वही जनवरी के महीने में जुपिटर की करीब 43,470 यूनिट्स बेची गयी हैं इसी के साथ सुजुकी एक्सेस की करीब 45,497 यूनिट्स बेची गयी है वही टीवीएस Ntorq की जनवरी के महीने में करीब 21,120 यूनिट्स बेची गयी है।

यह भी पढ़े: 350cc Bike की बिक्री के मामले में Bullet से आगे निकली यह 1.5 Lakh की बाइक, फीचर्स भी काफी दमदार

हौंडा Activa Scooter के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

इंजन इस स्कूटर में 109cc का 1 सिलेंडर इंजन दिया गया है
पावर 7.48 PS
टोर्क 8.90 Nm
माइलेज यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है
फ्यूल कैपेसिटी इस स्कूटर में 5.3 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है
कीमत हौंडा एक्टिवा की एक्स शोरूम कीमत ₹75000 से लेकर ₹90000 तक होती है

 

यह भी पढ़े: 5 best cars from Toyota to fit in your budget

Honda Activa Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp