Automobile

350cc Bike की बिक्री के मामले में Bullet से आगे निकली यह 1.5 Lakh की बाइक, फीचर्स भी काफी दमदार

350cc Bike

350cc Bike: भारत में कई सारे लोग दमदार गाड़ी रखने का और उन्हें चलाने का शौक रखते हैं इसीलिए भारत के कई सारे लोग के पास रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां रहती है वही सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली रॉयल एनफील्ड बुलेट को इस मोटरसाइकिल ने बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

आज हम आपको जिस मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं उसका नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है वही आपको बता दे कि 350cc बाइक की बिक्री के मामले में यह दूसरे स्थान पर आ गई है जिस स्थान पर पहले रॉयल एनफील्ड की बुलेट थी।

350cc Bike के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

  • इंजन:- इसमें 350cc का सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है
  • पावर:- 20.4PS
  • टोर्क:- 27 Nm
  • फ्यूल कैपेसिटी:- 13 लीटर
  • माइलेज:- 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टॉप स्पीड:- 114 किलोमीटर प्रति घंटा

350cc Bike ने किया कमाल

सिर्फ जनवरी 2023 के महीने में ही रॉयल इनफील्ड हंटर 350 की करीब 16,574 यूनिट बेची गई है वही पिछले साल दिसंबर के महीने में इस मोटरसाइकिल की 17,261 यूनिट बेची गई थी हालांकि पिछले महीने के मुताबिक जनवरी के महीने में इसकी विक्री में करीब 4% की गिरावट देखी गई है लेकिन फिर भी इसकी बाजार में करीब 24% हिस्सेदारी है क्योंकि इस बाइक की कीमत सिर्फ 1.5 लाख रुपए है।

यह भी पढ़े: Honda Activa की दिक्कत बढ़ाने आ गयी Yamaha की 2 नई स्कूटर्स, माइलेज में सबसे आगे

दूसरी 350cc Bike की बिक्री

इस महीने जनवरी में सबसे ज्यादा बिक्री रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की हुई है जिसकी करीब 26,134 यूनिट पिछले महीने बेची गई है इसी के साथ यह बाइक बिक्री के मामले में यह पहले स्थान पर है।

जनवरी के महीने में रॉयल एनफील्ड बुलेट की करीब 9,685 यूनिट्स बेची गई है जो पिछले साल के मुताबिक काफी ज्यादा है इसी के साथ रॉयल एनफील्ड मिटियॉर की करीब 7,622 यूनिट्स जनवरी में बेची गयी है।

यह भी पढ़े: 6 Must Buy Upcoming 7 Seaters Cars, You must buy

Royal Enfield Hunter 350 Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp