Health

Holi Color Remove: चेहरे से कलर हटाने में कारगर हैं ये उपाय, ट्राय करने के लिए पढ़ें पूरी खबर…!!

Holi Color Remove

How to remove Holi Color from face: रंगों का त्यौहार बस एक-दो दिन में आने ही वाला है। होली इस बार 8 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। (Holi Color Remove)

वहीं रंगों के कारण स्किन को कई तरह का नुकसान भी होता है। जी हां कुछ लोगों की स्किन में रंग की वजह से रेडनेस हो जाती है। इतना ही नहीं, स्किन ड्राई भी हो जाती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रंगों में हैवी केमिकल पाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी होली खेलने के शौकीन हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आपको होली खेलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? (Holi Color Remove)

होली में इस तरह करें स्किन की देखभाल

अगर आप चाहते हैं कि रंगों का केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान ना पहुंचाए तो इसके लिए आपको एक रात पहले स्किन पर तेल लगाना चाहिए। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें और त्वचा को हाइड्रेट करें।

Holi Color Remove

Credit- Google

इसके बाद मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें। इसे गर्दन से लेकर चेहरे तक पूरे फेस पर अच्छे से लगाएं। अब स्किन केयर पूरा हो जाए तो अब चेहरे पर तेल लगाएं। ऐसा करने से स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी और रंग लगाने पर उसका असर आपकी त्वचा पर नहीं होगा।  (Holi Color Remove)

बर्फ से करें मसाज

होली के रंगों से बचने में बर्फ की मसाज भी काफी फायदेमंद होती है। अगर आप होली खेलने से पहले स्किन पर 10 मिनट तक बर्फ से मसाज करेंगे तो आपके रोम छिद्रों को बंद करने का काम करेगी।

Holi Color Remove

Credit- Google

इससे होली खेलते वक्त रंग आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और आसानी से निकल भी जाएगा। (Holi Color Remove)

Also Read: Pooja Hegde’s Causal Chic Looks are On Point

नारियल का तेल से फायदा

रंग की होली खेलने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल जरूर लगाएं। नारियल का तेल आपकी स्किन के पोर्स को बंद कर देगा, जिसकी वजह से रंग आपकी स्किन के अंदर नहीं पहुंच पाएगा।

Holi Color Remove

Credit- Google

इससे आपकी त्वचा का रूखापन और किसी भी प्रकार की परेशानी से सुरक्षित रहेगी। (Holi Color Remove)

Also Read: Weather Update: होली के दिन कई राज्यों में बारिश के आसार, होली तक देश मे कई स्थानों पर बदला रहेगा मौसम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp