Top News

Heart Attack: बैडमिंटन खेलते वक्त शख्स की मौत, देशभर में अचानक आ रहे हार्ट अटैक के मामलों में वृध्दि। कई लोगों ने गंवाई जान।

Heart Attack

सिकंदराबाद। हैदराबाद के सिंकदराबाद स्थित लालपेट में बैडमिंटन खेल रहे शख्स की अचानक आए हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

इसमें 38 साल का श्याम यादव बैडमिंटन कोर्ट पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है। परिवार ने बताया कि श्याम ऑफिस से लौटने के बाद रोजाना बैडमिंटन खेलने के लिए जाया करता था। यह घटना कल मंगलवार शाम के वक्त की बताई गई है।

Heart Attack

Credit- Google

डॉक्टरों ने कर दिया मरा घोषित

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे बैडमिंटन खेल रहे श्याम को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा और वह अचेत हो गया। इसके बाद उसके साथी उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए।

यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, जिन लोगों के साथ वह खेला करता था, वे लोग भी हैरान-परेशान हैं। उनका कहना है कि श्याम काफी फिट था। हम लोग रोजाना बैडमिंटन खेला करते थे।

दूल्हे को हल्दी लगाते मौत (Heart Attack)

बीते दिन ही हैदराबाद में ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक घर में शादी का उत्सव था। गर में गीत-संगीत बज रहा था। आंगन में दूल्हा बैठा हुआ था। हल्दी की रस्म चल रही थी।

खुशी का माहौल था, सब हंस और नाच रहे थे। तभी एक रिश्तेदार उठकर दूल्हे को हल्दी लगाने के लिए आते हैं। दूल्हे को हल्दी लगाने के लिए जैसे ही वह हाथ आगे करता कि उसे अजीब महसूस होता है और वह सीधी होकर बैठ जाता है। (Heart Attack)

Heart Attack

Credit- Google

और देखते ही देखते वह सामने की ओर औंधे मुंह गिर पड़ता है। दूल्हा उन्हें उठाने की कोशिश करता है और घर में चीख की आवाजें आने लगती हैं। शख्स को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक शख्स की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई है।

Also Read: Lotus Emira: The Best Performance Car Of The Year

डांस करते हुई आई मौत

नांदेड़ का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। एक युवक तेलंगाना से अपने रिश्तेदार की शादी में आया था। उत्सव के माहौल मे यह युवक तेलुगु गाने पर डांस कर रहा था। लोग खुश होकर उसका साथ दे रहे थे।

करीब तीस सेकंड के अंदर ही ये युवक खड़े-खड़े शांत हो गया। लोगों ने समझा कि यह डांस का कोई मूव है। म्यूजिक बजता रहा, करीब बीस सेकंड तक जब वह वैसे ही पड़ा रहा, तब लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है।

युवक को उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह मौत के मुंह में जा चुका था। (Heart Attack)

Also Read: Superpower India: भारत कैसे बनेगा एक सुपर पावर? जानें वे पहलू जिससे हो सकता है देश का कायाकल्प!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp