Business

Citibank का रिटेल बिजनेस अब Axis बैंक में हुआ ट्रांसफर, जान लें पूरी प्रक्रिया…

Citibank

बिजनेस। एक मार्च 2023 कई तरह के बदलाव लेकर आया है, इसमें रसोई गैस के दाम से लेकर बैंकिंग नियम तक शामिल हैं। इस बीच आज से एक और बड़ा परिवर्तिन देखने को मिल सकता है।

यह सिटी बैंक के ग्राहकों से संबंधित है। दरअसल, भारत में सिटी बैंक का रिटेल बिजनेस अब एक्सिस बैंक में शामिल हो गया है। इससे जुड़े सभी ग्राहक अब एक्सिस बैंक की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे।

सिटी बैंक के रिटेल व्यवसाय में Pesonal Loan, Home Loan, Retail Banking, Insurance Service Credit Card जैसी चीजे मिली हैं।

देशभर में सिटी बैंक की इतनी ब्रांच

दरअसल, साल 2021 में सिटीग्रुप की ओर से भारत सहित 13 देशों में रिटेल बैंकिग ऑपरेशन से बाहर निकलने की घोषणा की गई थी। इसके तहत भारत में इस बैंक का कारोबार का अधिग्रहण Axis Bank में जाने पर मुहर लगी थी।

Citibank

Credit- Google

बता दें कि आज एक मार्च को इस Citibank के रिटेल ग्राहक एक्सिस बैंक में ट्रांसफर हो चुके हैं। इंडिया में 1902 से मौजूद सिटी बैंक 1985 से कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में काम कर रहा है।

बता दें कि इसकी 35 ब्रांच देशभर में फैली हुई हैं और कंज्यूमर बैंकिंग व्यवसाय में तकरीबन 4000 एम्प्लॉई काम करते हैं।

सिटी बैंक ने दी जानकारी (Citibank)

Citibank ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि, आज से सभी ब्रांच, ATM समेत रिटेल Business से जुड़ी सारी सेवाएं अब Axis Bank के माध्यम से मुहैया कराई जाएंगी।

इसके साथ ही इस बिजनेस से जुड़े सभी ग्राहक और कर्मचारी भी एक्सिस बैंक का ही हिस्सा हो जाएंगे। आज यानी एक मार्च 2023 से Citibank इंडिया के करीब 30 लाख कस्टमर भी एक्सिस बैंक के पास चले जाएंगे।

Citibank

Credit- Google

सौदा पूरा होने के बाद एक्सिस बैंक के पास करीब 2.85 करोड़ सेविंग अकाउंट, 2.3 लाख से ज्यादा बरगंडी कस्टमर और 1.06 करोड़ कार्ड कस्टमर हो जाएंगे। एक्सिस बैंक का कार्ड कस्टमर बेस में करीब 31 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।

इतने में हुई दोनों के बीच डील

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने अमेरिकी बैंकिंग कंपनी सिटी ग्रुप का भारतीय रिटेल कारोबार खरीदने की ये डील 12,325 करोड़ रुपये में पक्की की थी, लेकिन बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार 11,603 करोड़ रुपये में ये फाइनल हुई है।

हालांकि, Citibank के ग्राहकों को एक्सिस बैंक से साथ जुड़ने के बाद भी बैंकिंग और कार्ड्स से जुड़े सभी लाभ पहले की तरह ही मिलते रहेंगे। बैंक की वेबसाइट पर भी इसके बारे में बताया गया है।

Citibank

Credit- Google

वहीं बीते साल मार्च 2022 में एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अमिताभ चौधरी ने भी बताया था कि Citibank के ग्राहकों को पहले से जो रिवार्ड और अन्य प्रिविलेजेज मिल रहे हैं, सौदा पूरा होने के बाद भी उन्हें वे सारे फायदे उसी तरह से मिलेंगे।

Citi के ये बिजनेस रहेंगे जारी

सिटी बैंक (Citibank) ने अप्रैल 2022 में बताया था कि वह ग्लोबल स्ट्रेटजी के तहत भारत से अपना कंज्यूमर बैंकिग बिजनेस समेटने की तैयारी में है।

Citibank

Credit- Google

हालांकि, बैंक इस सौदे के बाद भी इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग बिजनेस और ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सेंटर के जरिए भारत में मौजूद रहेगा। सिटी बैंक (Citibank) के पास मुंबई, पुणे, बैंगलुरू, चेन्नई और गुरूग्राम में ग्लोबल बिजनेस सपोर्ट सेंटर मौजूद है।

Also Read: Shipping Corporation of India Makes Historical Decision!! Check Out This Report…

एक साल में पूरा हुआ प्रोसेस

इस अधिग्रहण के चलते एक मार्च 2023 को एक मैनेजमेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान कुछ बड़े ऐलान भी हो सकते हैं।

बीते साल मार्च में डील पर मुहर लगने के बाद एक साल बाद 1 मार्च को अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बहरहाल देखना होगा कि सिटी बैंक की ओर से अपडेट की गई जानकारी के अनुसार, मौजूदा ग्राहक अपने Citibank अकाउंट का इस्तेमाल पहले की तरह कर सकेंगे।

Citibank

Credit- Google

अकाउंट नंबर और अन्य चीजों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। एटीएम के कैश विड्रॉल के लिए फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट भी मौजूदा नियम के हिसाब से ही होगी।

Also Read: Nityananda Kailasa: UN में शामिल हुआ भगोड़े नित्यानंद का देश कैलासा, वीडियो हो रहा वायरल!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp