Hatchback Car: भारत में पिछले कुछ समय के अंदर इलेक्ट्रिक कार की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है इसीलिए भारत के कई लोग चाइनीस कंपनी की Electric Car को खरीद रहे है लेकिन यदि आप कम कीमत में लग्जरी फीचर्स वाली Hatchback Car खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको सिट्रोन कंपनी की तरफ से आने Citroen C3 के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि इस कार की कीमत ₹700000 से कम है लेकिन इसका माइलेज 19 किलोमीटर से ज्यादा है।
सिट्रोन C3 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Citroen C3 Technical Specifications)

- माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 19.44 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1199 सीसी का इंजन लगाया गया है।
- टोटल सिलेंडर:- सिट्रोन C3 में टोटल 3 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया हैं।
- फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चलती है।
- पावर:- सिट्रोन C3 अधिकतम 108 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- टोर्क:- इसी के साथ यह कार 190 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 5 सीटर कार हैं।
- बूट स्पेस:- सिट्रोन C3 में 315 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
- गियरबॉक्स:- यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
- बॉडी टाइप:- सिट्रोन C3 एक हैचबैक कार है।
सिट्रोन C3 के फ़ीचर्स (Citroen C3 Features)
- इस कार में पावर स्टीयरिंग के साथ पावर विंडो का फीचर दिया गया है।
- सिट्रोन C3 में 30 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है।
- इस कार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग लगाए गए हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग शामिल हैं।
- इसी के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसी कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।
- सिट्रोन C3 में हैलोजन हेडलैंप के साथ एलइडी डीआरएल भी लगाए गए हैं।
इस Hatchback Car में एंटरटेनमेंट के लिए मिलेंगे शानदार फीचर्स

Citroen C3 में एंटरटेनमेंट के लिए भी काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं क्योंकि इस Hatchback Car में 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है इसी के साथ इस कार में टोटल 4 स्पीकर लगाए गए हैं वहीं आपको बता दें इस कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रेडियो का फीचर भी दिया जाता है।
सिट्रोन C3 की कीमत (Citroen C3 Price)
भारत के ज्यादातर लोग सस्ती Hatchback Car को खरीदना पसंद करते हैं लेकिन वह सबसे Safe Car को खरीदना चाहते हैं इसीलिए आपको बता दें कि सिट्रोन C3 में भी सेफ्टी के लिए काफी शानदार फीचर्स तो दिए ही गए हैं लेकिन इस कार की कीमत भी काफी ज्यादा काम है क्योंकि इस कार की कीमत 6.16 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं यदि इस कार के टॉप वैरियंट की बात की जाए तो वह 8.43 लाख रुपए में आता है लेकिन यह इस कार की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है।