Automobile

चाइनीस कंपनी की इस Electric Car की है काफी डिमांड, कीमत और फ़ीचर्स जानकर हो जाओगे हैरान

Electric Car

Electric Car: भारत में वर्तमान समय में चाइनीस कंपनी BYD की तरफ से आने वाली Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है क्योंकि इस साल में काफी तगड़ी उसका जीवन साथी लंबी रेंज भी की जा रही है वही आपको बता दें कि इस Electric Car की कीमत काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी भारत के काफी लोग इस कार को खरीदने चाहते हैं वही यह कार भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देती हुई भी नजर आ रही है।

अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार के टेक्निकल स्पेसीफिकेशन्स (Atto 3 Electric Car Technical Specifications)

Electric Car

Credit: Google

  • रेंज:- यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 521 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
  • बैटरी कैपेसिटी:- अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार में 60 kWh की बैटरी लगाई गई है।
  • चार्जिंग टाइम:- इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में 9.5 से 10 घंटे का समय लगता है।
  • पावर:- अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार 201 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह इलेक्ट्रिक कार 310 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- अट्टो 3 एक एसयूवी कार है।

अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार के फ़ीचर्स (Atto 3 Electric Car Features)

Electric Car

Credit: Google

  • इस इलेक्ट्रिक कार में 440 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एयर कंडीशनर का फीचर भी दिया गया है।
  • इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक कार एलॉय व्हील्स और पावर विंडोस भी लगाए गए हैं।
  • अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मात्र 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में एंटरटेनमेंट के लिए 12.8 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले के साथ टोटल 8 स्पीकर लगाए गए हैं।
  • सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स और पावर डोरे लॉक्स के साथ टोटल 6 एयरबैग लगाए गए हैं।

अट्टो 3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत (Atto 3 Electric Car Price)

Electric Car

Credit: Google

यह भी पढ़े: Tata की इस कार के सामने, मारुति की 3 शानदार कार भी नहीं टिकती, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फ़ीचर्स

भारत के काफी लोग इसे इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भी ज्यादा है लेकिन इसके फ़ीचर्स की वजह से इस कार की भारत में काफी ज्यादा डिमांड है वही आपको बता दें की भारत में इस Electric Car की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 33.99 लाख रुपए से शुरू होती है वही इस इलेक्ट्रिक कार के दूसरे वेरिएंट की कीमत 34.99 लाख रुपए रखी गयी है।

दूसरी Electric Car को मिलेगी कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि भारत में जबसे चाइनीस कंपनी BYD ने इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया है तबसे करीब 2000 से ज्यादा लोगों ने इसको बुक कर दिया है इसी के साथ इस कार की 700 यूनिट से ज्यादा की डिलीवरी भी हो चुकी है वही कंपनी ने बताया है कि दुनिया भर में इस Electric Car की करीब 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है इसीलिए भारत में यह इलेक्ट्रिक कार किआ और एमजी EV को कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है।

यह भी पढ़े: Hyundai i20 2023: Now Amplify Your Comfort And Convenience

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp