Top News

ब्रेकिंग न्‍यूज: पठानकोट में आर्मी केंप के पास हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, सभी चेक पोस्ट पर हाई अलर्ट, पढि़ए पूरी खबर:

हाल ही पठानकोट से आयी एक हैरान कर देने वाली खबर के अनुसार धीरापुल के पास भारतीय सेना के त्रिवेणी गेट के बाहर एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जिसके बाद आर्मी अधिकारियों को अलर्ट जारी करना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी स्टेशन के गेट के पास बाइक पर आए अज्ञात लोगों ने उस वक्त ग्रेनेड फेंका, जब इलाके से एक बारात गुजर रही थी।

हालांकि, विस्फोट में किसी के हताहत या घायल होने की खबर सामने नहीं आयी है, लेकिन आर्मी ने इस ब्‍लास्‍ट के आधार पर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया गया है। पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने ग्रेनेड ब्लास्ट होने की पुष्टि करते हुए बयान दिया है कि “आर्मी कैम्प के त्रिवेणी गेट के पास ये ब्लास्ट हुआ है और ब्‍लास्‍ट में किसी को नुकसान होने की खबर सामने नहीं आयी है हालांकि इसके बावजूद भी हर नाके की तलाशी की जा रही है सुराग मिलने ही घटना की जानकारी हाथ लग सकती है।”

खबरों की माने तों पिछले 1 महीने से 3 से 4 बार इस इलाके में आतंकी संगठनों की नजरे होने की संभावना है, कुछ दिन पहले यहां एक अज्ञात ड्रोन देखें जा चुके हैं। हांलाकि ऐसी खबरों के बाद से इस इलाके में आर्मी की संख्‍या काफी बढ़ा दी गई है।

यह भी जरूर पढें – कृषि कानून रद्द होने के बाद भी नहीं रूका किसान आंदोलन, अब किसानों ने रखीं ये 6 मांगें:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp