Top News

Redmi Note 12 Series स्‍मार्टफोन्‍स का ग्‍लोबली लॉन्‍च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

feature image for web site 4.jpeg

शाओमी (Xiaomi) ने उसकी Redmi Note 12 स्‍मार्टफोन सीरीज को ग्‍लोबल मार्केट्स में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने 4 स्‍मार्टफोन रेडमी नोट 12 प्रो प्‍लस 5जी (Redmi Note 12 Pro+ 5G), रेडमी नोट 12 प्रो 5जी (Redmi Note 12 Pro 5G), रेडमी नोट 12 5जी (Redmi Note 12 5G) और रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12) पेश किए हैं। वहीं, भारत में ये सीरीज पहले ही लॉन्‍च की जा चुकी है।

बता दें कि ये स्‍मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले एमोलेड डिस्‍प्‍ले, 120W तक फास्‍ट वायर्ड चार्जिंग और 200MP रियर कैमरा जैसी खूबियों से लैस हैं। कंपनी ने Redmi Watch 3 को भी पेश किया है। आइए विस्‍तार से इन गैजेट्स के बारे में जानते हैं।

Redmi Note 12 Series

credit: google

Redmi Note 12 Pro+ 5G/Redmi Note 12 Pro 5G फीचर्स

रेडमी Note 12 Pro 5G और Note 12 Pro+ 5G दोनों में एक जैसा डिस्‍प्‍ले है। ये स्‍मार्टफोन 6.67 इंच के फुल एचडी प्‍लस फ्लो एमोलेड डिस्‍प्‍ले से लैस हैं। डिस्‍प्‍ले में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर गैमट और डॉल्बी विजन मिलता है। दोनों फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर लगाया गया है। 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Asus ने भारत में एक साथ लॉन्च किए कई लैपटॉप, जानिए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वहीं, प्रो मॉडल में 67W का चार्जिंग सपोर्ट है जबकि प्रो+ मॉडल में 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दोनों स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi Note 12 Pro 5G में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा है, जबकि Note 12 Pro+ 5G में 200 मेगापिक्‍सल का कैमरा मिलता है। साथ में 8 एमपी के अल्‍ट्रावाइड और 2 एमपी के मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्‍फी कैमरा 16 एमपी का है।

Redmi Watch 3 की खूबियां

1.75 इंच के एमोलेड डिस्‍प्‍ले वाली रेडमी वॉच 3 को लेकर दावा है कि यह तेज रोशनी में खूब चमकती है यानी डिस्‍प्‍ले में सब साफ नजर आएगा। दो स्‍पेशल एडिशन स्‍ट्रैप्‍स के साथ आती है। 200 वॉच फेस इस वॉच में मिलते हैं।

जीपीएस भी इसमें फ‍िट है। वॉटरप्रूफ होने की रेटिंग इस वॉच को मिली है। 121 स्‍पोर्ट्स मोड वॉच में दिए गए हैं साथ में ब्‍लड ऑक्‍सीजन, हार्ट रेट, स्‍लीप आदि‍ को ट्रैक करती है। दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 12 दिन है। ब्‍लूटूथ फोन कॉल के लिए रेडमी वॉच 3 में एचडी स्‍पीकर दिए गए हैं। नॉइस कैंसलिंग माइक्रोफोन भी है।

Redmi Note 12 5G/Redmi Note 12 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Redmi Note 12 5G और Redmi Note 12 एक जैसी खूबियों के साथ आते हैं। दोनों स्‍मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। ये फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। Redmi Note 12 5G में 48 मेगापिक्‍सल का मेन सेंसर है, जबकि Redmi Note 12 में 50 एमपी का वाइड कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 12 Series

credit: google

दोनों स्‍मार्टफोन में 13 एमपी का सेल्‍फी कैमरा है। Redmi Note 12 5G में स्‍नैपड्रैगन 4जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Redmi Note 12 में स्‍नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर है। 5000एमएएच बैटरी वाले ये स्‍मार्टफोन 33वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Redmi Note 12 सीरीज की कीमत

जानकारी के मुताबिक रेडमी नोट 12 सीरीज का सबसे प्रीमियम स्‍मार्टफोन है Redmi Note 12 Pro+ 5G। इसकी शुरुआती कीमत 499 यूरो ( लगभग 44,451 रुपये) है। फोन को 8जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। इसके बाद आने वाले Redmi Note 12 Pro 5G की शुरुआत 399 यूरो (लगभग 35,542 रुपये) से होती है।

यह भी पढ़ें: Leveling Up ChatGPT with Plugin Support: Taking AI to the Next Level

वहीं, फोन को 6 जीबी और 8 जीबी रैम व 128 जीबी से 256 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है। Redmi Note 12 5G के शुरुआती दाम 299 यूरो ( लगभग 26,628 रुपये) हैं। इसे 4, 6, 8जीबी रैम और 256जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन तक लाया गया है। Redmi Note 12 की शुरुआती कीमत 199 यूरो ( लगभग 17,720 रुपये) है। इसे भी 4, 6 और 8 जीबी रैम व 128 जीबी तक स्‍टोरेज ऑप्‍शन में लाया गया है।

रिव्यू-

Redmi Note 12 Pro+ 5G

खूबियां:

  • Excellent camera performance
  • Premium design, IP53 rating
  • Quality multimedia experience
  • Super-fast charging, good battery life
  • Feature-rich software with minimal bloatware
  • Capable overall performance

कमियां:

  • Much more expensive than its predecessor
  • Does not ship with Android 13
  • Haptics could have been better
  • Ultra-wide camera performance needs improvement
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp