Lifestyle

Fashion Tips: अब आपनी छोटी बच्चियों को तैयार करें अलग अंदाज़ मेंं।

Fashion Tips

Fashion Tips: अगर आपके घर में भी कोई छोटी बच्ची है, जिसे आप नवरात्रि के कन्या पूजन में पूजने वाली हैं। तो आप अपनी छोटी सी कन्या को तैयार करने के लिए आप इन टिप्स फोलो कर सकती हैं। बिना देर आइए जाने नवरात्रि के बेस्ट लुक for little girl..

 रेड लहंगा

Fashion Tips

Credit: google

Fashion Tips: अगर आप नवमी की पूजा के लिए अपनी बच्ची को तैयार करना चाहती हैं तो आप उसे रेड कलर का लंहगा उसे पहना कर तैयार कर सकती है। यकीन मानिए इस रेड लंहगे मे आपकी बच्ची बहुत ही प्यारी लगेगी।

इसके साथ अगर आपने उसके हाथों में लंहगे की मैचिंग खनकती चूड़ियां पहना दी तो उसका लुक कंप्लीट हो जाएगा। साथ ही साथ एक छाटी सी बिन्दी लगाना ना भूले।

 व्हाइट सूट

Fashion Tips

Credit: google

Fashion Tips: अपनी बेटी को आप व्हाइट सूट के साथ ऑरेंज रंग का दुपट्टा कैरी पहना सकती है ये लुक उसके लिए बा​की बच्चों से अलग हो सकता है। सूट पहनाते समय उसके बालों में एक अलग सी हेयर स्टाइल बनाना ना भूलें। आप चाहे तो अपनी बच्ची को कान में छोटे—छोटे टॉप्स भी पहना सकती है।

Also Read: Summar Fashion गर्मियों में जाने अपनी Trending Kurtis के बारे में हमारे साथ

 व्हाइट लहंगा

Fashion Tips

Credit: google

Fashion Tips: व्हाइट रंग के लहंगे और ब्लाउज में आपकी बेटी काफी प्यारी लगेगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उसके बालों एक अच्छा—सा जुड़ा बनाना ना भूलें।

पटियाला सूट

Fashion Tips

Credit: google

Fashion Tips: आपको तो पता ही है छोटी बच्चियों के ऊपर सलवार सूट काफी प्यारा लगता है। अपनी किसी पुरानी साड़ी से आप उसके लिए ऐसा सूट तैयार करा सकती हैं। इसके साथ उसे पैरों में मोजरी पहनाएं।

 स्कर्ट-टॉप

Fashion Tips

Credit: google

Fashion Tips: इस तरह की लांग स्कर्ट और टॉप में आपकी बेटी बेहद प्यारी दिखेगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उसके बालों में फूलों वाली एक्सेसरीज लगा सकते हैं और हाथों में भी कुछ पहना सकती है।

फ्रॉक

Fashion Tips: अगर आपकी बच्ची को एथनिक वियर नहीं पसंद तो आप उसे इस तरीके की फ्रॉक पहना सकती हैं। ऐसी फ्रॉक बच्चियों के ऊपर काफी अच्छी लगती है। फ्रॉक पहनाने के बाद आप चाहे ता उसके बालों में एक पोनीटेल भी बना ​सकते है या फिर ओपन हेयर भी उसे एक अच्छा लुक देगा।

Also Read: कुछ घरेलू फल और सब्जियां बढ़ा सकते है आपकी स्किन का गलो जानिए ​कैसे?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp