Sports

Gautam Gambhir Sreesanth Fight: गौतम गंभीर का श्रीसंत के साथ हुई लड़ाई के बाद पहला रिएक्शन वायरल, 7 शब्दों में कर दी पूर्व गेंदबाज की बोलती बंद

Gautam Gambhir Sreesanth Fight

Gautam Gambhir Sreesanth Fight: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट में लड़ाई देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। इसके बाद वहां मौजूद अंपायर ने आकर दोनों को रोकने का काम किया। श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच नोक-झोंक देखने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir का S Sreesanth के साथ हुई लड़ाई के बाद सामने आया पहला रिएक्शन

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर अपनी हंसती हुई तस्वीर शेयर की। उन्होंने इस दौरान कैप्शन दिया, ”मुस्कुराइए, जब दुनिया को सिर्फ अटेंशन चाहिए।” इन 7 शब्दों में ही गंभीर ने ये स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SREE SANTH (@sreesanthnair36)

बता दें कि ये पूरा मामला LLC 2023 में गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच का है, जिसमें श्रीसंत (S Sreesanth) के ओवर में गंभीर ने चौके और छक्का लगाया। इसके बाद मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिली। गंभीर और श्रीसंत एक-दूसरे को घूरते हुए नजर आए।

Gautam Gambhir Sreesanth Fight

एलएलसी एलिमिनेटर मैच में गंभीर के 30 गेंदों में 51 रन के दम पर इंडिया कैपिटल्स ने 223 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स 211 रन ही बना सकी और ये मैच गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली इंडिया कैपिटल्स ने 12 रन से जीत लिया।

S Sreesanth ने Gautam Gambhir पर साधा निशाना

श्रीसंत ने गंभीर पर मैच के बाद एक वीडियो जारी करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। वह हमेशा अपने सभी साथी प्लेयर्स के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के… वह वीरू भाई समेत कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते हैं। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। वो बार-बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ-कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गंभीर को नहीं करना चाहिए था।

लोग मुझे बेवजह नीचा दिखाते हैं:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए श्रीसंत ने कहा यहां कोई मेरी गलती नहीं है। मैं यहां पर सच्च बताने के लिए आया हूं। मिस्टर गौती मतलब गौतम गंभीर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल मैदान पर किया था। वह क्रिकेट फील्ड पर कोई भी खिलाड़ी स्वीकार नहीं करेगा। मेरे परिवार, मेरे राज्य सभी ने काफी कुछ झेला है। मैंने परिवार और फैंस के सपोर्ट के साथ लड़ाई लड़ी है। अब लोग मुझे बेवजह नीचे दिखाने की कोशिश करते ।हैं उन्होंने जो कहा उन्हें नहीं कहना चाहिए था।

Also Read: IND vs SA: वनडे-टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp